शिमला: मजदूरों की मांगों को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियन के समर्थन में 28 और 29 मार्च को सीटू हड़ताल (CITU two day strike)करेगा.जानकारी के मुताबिक यह हड़ताल केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व राष्ट्रीय फेडरेशनों के आह्वान पर हड़ताल की जाएगी. इस दौरान मजदूरों के चबालिस कानूनों को खत्म करके चार लेबर कोड बनाने,सार्वजनिक क्षेत्र के विनिवेश व निजीकरण,ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली,आउटसोर्स नीति बनाने,स्कीम वर्कर को नियमित कर्मचारी घोषित करने,करुणामूलक रोज़गार देने सहित अन्य मांगों लेकर आवाज बुलंद की जाएगी.
सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा कि 28-29 मार्च को देश के करोड़ों लोगों द्वारा मोदी सरकार कीमजदूर,कर्मचारी,किसान,महिला,नौजवान,छात्र,दलित विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी. इस दौरान प्रदेश के सभी उद्योगों व संस्थानों में हड़ताल रहेगी. इस दिन सभी जिला,ब्लॉकों व स्थानीय स्तर पर प्रदर्शन होंगे. प्रदेश के हज़ारों मजदूर सड़कों पर उतरकर केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश सरकार की मजदूर व कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोलेंगे.
ये भी पढ़ें :सोलन पहुंचे भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, युवा कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र