शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली में (CM Jairam Delhi Tour)केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात कर (Jairam meet Health Minister Mandaviya)स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की मांग रखी. मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से पहाड़ी क्षेत्रों में 50 एम्बुलेंस स्वीकृत करने का आग्रह किया. उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को राज्य में आशा कार्यकर्ताओं की कमी के बारे में भी अवगत कराया. वहीं, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (National Urban Health Mission) के तहत 58 आशा कार्यकताओं और राज्य के शहरी क्षेत्रों में व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल में गुणवत्ता लाने के लिए गैर एनयूएचएम घटक के तहत 176 आशा कार्यकर्ताओं के पद स्वीकृत करने का आग्रह किया.
जयराम ठाकुर ने राज्य को बल्क ड्रग पार्क प्रदान करने का भी आग्रह किया, जिससे औद्योगिकरण को बढ़ावा मिलेगा. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भी राज्य के विभिन्न मुद्दों पर सुझाव दिए. मुख्य सचिव राम सुभग सिंह और प्रधान आवासीय आयुक्त सुशील कुमार सिंगला भी इस अवसर पर उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें :पूर्व भारतीय हॉकी टीम के कप्तान पद्मश्री चरणजीत सिंह का निधन, सीएम जयराम ने जताया शोक