ETV Bharat / state

हिमाचल में लगातार बढ़ रहा कोरोना का कोप, केंद्रीय टीम बुधवार को लेगी स्थिति का जायजा - कोरोना केस की जांच के लिए हिमाचल आएगी केंद्रीय टीम

हिमाचल में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की जांच के लिए केंद्र से तीन सदस्यों की टीम हिमाचल आ रही है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस विषय पर केंद्र से हिमाचल के स्वास्थ्य विभाग को कोई सूचना नहीं दी गई है औ ना ही टीम के दौरे को लेकर कोई समय तय हुआ है. अभी केंद्रीय टीम के दौरे का समय तय होना बाकी है.

हिमाचल में कोरोना का कहर
हिमाचल में कोरोना का कहर
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 7:56 PM IST

Updated : Nov 23, 2020, 8:29 PM IST

शिमला: एक समय कोरोना से लगभग मुक्त हो चुके पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में अब स्थिति गंभीर हो चली है. नवंबर महीने में अचानक से कोरोना केस बढ़े हैं और मौत का आंकड़ा भी. ऐसे में स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्र से तीन सदस्यों की टीम बुधवार को हिमाचल आ रही है.

ये टीम उन इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लेगी, जहां कोरोना केस तेजी से बढ़े हैं. हिमाचल में इस समय शिमला व मंडी जिला में कोरोना का कहर टूटा है. मंडी जिला की बात की जाए तो यहां अब तक कोविड के लिए 47935 नमूने लिए गए, जिनमें से 5390 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. मंडी जिला में इस समय 1178 एक्टिव मामले हैं. अब तक 4147 मरीज ठीक भी हुए हैं. यहां मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है.

मंडी जिला में कोविड के 37 प्रतिशत मामले शहरी क्षेत्रों और 62 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों के हैं. कोरोना से मंडी में अब तक कुल 66 मौतें हुई हैं. ग्रामीण इलाकों में कोविड के केस आने का प्रमुख कारण शादी-ब्याह में भीड़, धार्मिक आयोजन व धाम आदि हैं. यही हाल शिमला जिला का भी है.

शिमला में एक सप्ताह के दौरान आठ सौ से अधिक केस आ चुके हैं. पिछले कल भी हिमाचल में कोरोना से 19 लोगों की मौत हुई है. बीस नवंबर को 178, 21 नवंबर को 133 नए केस आए. इसी तरह 22 नवंबर को भी शिमला में 142 केस आए.

ऐसी स्थिति को देखते हुए केंद्र की तरफ से हिमाचल में टीम भेजी जा रही है. इसके अलावा यूपी, पंजाब में भी केंद्रीय टीम स्थिति का आंकलन करेगी. केंद्रीय टीम हिमाचल के सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में जाकर कोविड के मामले बढऩे के कारण, उपलब्ध सुविधाओं, परीक्षण की सुविधा और नियंत्रण के उपायों पर राज्य सरकार के साथ चर्चा करेगी. साथ ही स्वास्थ्य विभाग का मार्गदर्शन भी करेगी.

वहीं, हिमाचल प्रदेश अपने स्तर पर एक अभियान चलाने जा रहा है. हिम सुरक्षा अभियान 25 से 27 नवंबर तक चलाया जाएगा. इस अभियान के माध्यम से सक्रिय मामलों की खोज होगी. हिमाचल में इस समय 34 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं. प्रदेश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 77 फीसदी से अधिक है.

अब तक 528 मरीजों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में पांच लाख से अधिक टैस्ट किए जा चुके हैं. हिमाचल सरकार के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी के अनुसार प्रदेश में नवंबर महीने में कोरोना के केस बढ़े हैं. कोरोना से बचने के लिए आम जनता के सहयोग की भी जरूरत है.

मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना चाहिए. राज्य सरकार एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान शुरू कर रही है. इसके अलावा केंद्र से भी तीन सदस्यों की टीम स्थिति का जायजा लेने के लिए आ रही है. प्रदेश में इस समय शिमला व मंडी जिला में कोरोना के केस सबसे अधिक हैं. ग्रामीण इलाकों में भी मामले बढ़े हैं. शादी-ब्याह और धार्मिक आयोजनों में भीड़ भी एक कारण है. सरकार अब एक बार फिर कुछ बंदिशें लगाई हैं. सोमवार को कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने विवाह समेत सभी सार्वजनिक समारोह में 200 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी है.

शिमला: एक समय कोरोना से लगभग मुक्त हो चुके पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में अब स्थिति गंभीर हो चली है. नवंबर महीने में अचानक से कोरोना केस बढ़े हैं और मौत का आंकड़ा भी. ऐसे में स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्र से तीन सदस्यों की टीम बुधवार को हिमाचल आ रही है.

ये टीम उन इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लेगी, जहां कोरोना केस तेजी से बढ़े हैं. हिमाचल में इस समय शिमला व मंडी जिला में कोरोना का कहर टूटा है. मंडी जिला की बात की जाए तो यहां अब तक कोविड के लिए 47935 नमूने लिए गए, जिनमें से 5390 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. मंडी जिला में इस समय 1178 एक्टिव मामले हैं. अब तक 4147 मरीज ठीक भी हुए हैं. यहां मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है.

मंडी जिला में कोविड के 37 प्रतिशत मामले शहरी क्षेत्रों और 62 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों के हैं. कोरोना से मंडी में अब तक कुल 66 मौतें हुई हैं. ग्रामीण इलाकों में कोविड के केस आने का प्रमुख कारण शादी-ब्याह में भीड़, धार्मिक आयोजन व धाम आदि हैं. यही हाल शिमला जिला का भी है.

शिमला में एक सप्ताह के दौरान आठ सौ से अधिक केस आ चुके हैं. पिछले कल भी हिमाचल में कोरोना से 19 लोगों की मौत हुई है. बीस नवंबर को 178, 21 नवंबर को 133 नए केस आए. इसी तरह 22 नवंबर को भी शिमला में 142 केस आए.

ऐसी स्थिति को देखते हुए केंद्र की तरफ से हिमाचल में टीम भेजी जा रही है. इसके अलावा यूपी, पंजाब में भी केंद्रीय टीम स्थिति का आंकलन करेगी. केंद्रीय टीम हिमाचल के सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में जाकर कोविड के मामले बढऩे के कारण, उपलब्ध सुविधाओं, परीक्षण की सुविधा और नियंत्रण के उपायों पर राज्य सरकार के साथ चर्चा करेगी. साथ ही स्वास्थ्य विभाग का मार्गदर्शन भी करेगी.

वहीं, हिमाचल प्रदेश अपने स्तर पर एक अभियान चलाने जा रहा है. हिम सुरक्षा अभियान 25 से 27 नवंबर तक चलाया जाएगा. इस अभियान के माध्यम से सक्रिय मामलों की खोज होगी. हिमाचल में इस समय 34 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं. प्रदेश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 77 फीसदी से अधिक है.

अब तक 528 मरीजों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में पांच लाख से अधिक टैस्ट किए जा चुके हैं. हिमाचल सरकार के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी के अनुसार प्रदेश में नवंबर महीने में कोरोना के केस बढ़े हैं. कोरोना से बचने के लिए आम जनता के सहयोग की भी जरूरत है.

मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना चाहिए. राज्य सरकार एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान शुरू कर रही है. इसके अलावा केंद्र से भी तीन सदस्यों की टीम स्थिति का जायजा लेने के लिए आ रही है. प्रदेश में इस समय शिमला व मंडी जिला में कोरोना के केस सबसे अधिक हैं. ग्रामीण इलाकों में भी मामले बढ़े हैं. शादी-ब्याह और धार्मिक आयोजनों में भीड़ भी एक कारण है. सरकार अब एक बार फिर कुछ बंदिशें लगाई हैं. सोमवार को कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने विवाह समेत सभी सार्वजनिक समारोह में 200 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी है.

Last Updated : Nov 23, 2020, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.