शिमला: जनगणना 2021 के लिए 12 अगस्त से पूर्व परीक्षण का आयोजन किया जा रहा है. इस पूर्व प्रशिक्षण के लिए हिमाचल के तीन क्षेत्रों को चुना गया है. शिमला शहर में नगर निगम के वार्ड नम्बर-4 अनाडेल को चुना गया है, जबकि सुन्नी और किन्नौर के कल्पा में जनगणना का पूर्व परीक्षण किया जाएगा.
इस बार की जनगणना पेपर लैस होगी. मोबाइल ऐप से माध्यम से इस बार जनगणना की जाएगी. सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को जनगणना के लिए मोबाइल ऐप से ही करने के निर्देश दिए जा गए हैं.
शिमला में सोमवार को सुबह 9 बजे से अनाडेल वार्ड में पूर्व परीक्षण का कार्य शुरू किया जाएगा. नगर निगम में जनगणना इंचार्ज भारती कुठयाला ने कहा कि 12 अगस्त से जनगणना 2021 के लिए पूर्व प्रशिक्षण का कार्य शुरू किया जाएगा जो 4 सितंबर तक चलेगा.
भारती कुठयाला ने बताया कि यह कार्य प्रदेश के तीन क्षेत्रों में होगा जिसके लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रशिक्षण दे दिया गया है और अब फील्ड में उतरकर घर-घर जाकर जनगणना की जाएगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2021 तक पूरे देश मे जनगणना होनी है. बर्फीले क्षेत्र हिमाचल सहित अन्य राज्यों में 1 अक्टूबर 2020 तक जनगणना का कार्य पूरा किया जाना है. जबकि अन्य राज्यों की जनगणना 1 मार्च 2021 तक पूरी की जाएगी. प्रदेश में जनगणना को लेकर हिमाचल सरकार ने भी तैयारी शुरू कर दी है और पूर्व प्रशिक्षण के बाद जनगणना का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा.