शिमला: आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र की तारीख तय हो सकती है. विधानसभा का सत्र अगस्त महीने में होना तय है ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस कैबिनेट की बैठक में विधानसभा सत्र की तारीखों की घोषणा हो सकती है. इस बार विधानसभा का मानसून सत्र लंबा चलने की संभावना जताई जा रही है.
इसके अलावा मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री की दिल्ली और अहमदाबाद दौरे पर भी चर्चा हो सकती है. दौरे के दौरान साइन किए गए एमओयू पर भी मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा होने की संभावना है. बरसात के मौसम में आने वाली आपदा के उपर भी चर्चा है जिस प्रकार प्रदेश में खस्ताहाल भवन और अवैध निर्मित भवन गिर रहे हैं यह प्रदेश सरकार के लिए चिंता के का विषय का विषय बने हुए हैं ऐसे में भवनों की सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश भी जारी किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अवैध स्विमिंग पूल होंगे कंटीली तारों में कैद, DC चंबा ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
कैबिनेट मीटिंग में विभिन्न विभागों में रिक्तियों को भरने को लेकर कैबिनेट की बैठक में चर्चा हो सकती है. पर्यटन, शिक्षा, आईपीएच और अन्य विभागों पर भी कैबिनेट की बैठक में चर्चा हो सकती है.