रामपुर: परिवहन निगम रामपुर डिपो के तकरीबन सभी रूटों पर अब बस सेवा बहाल कर दी (Bus service restored in Rampur)गई. अड्डा इंचार्ज, परिवहन निगम रामपुर डिपो भागचंद ने मिली जानकारी के अनुसार रामपुर डिपो के तहत आने वाले तकरीबन सभी रूटों पर बस सेवा जारी कर दी गई है. सबसे भारी परेशानी रामपुर -ननखड़ी रूट पर आ (Rampur-Nankhari route started)रही थी, क्योंकि नालावन से ननखड़ी तक भारी बर्फ जमा थी ,लेकिन 10 दिन बाद आज मंगलवार को रामपुर डिपो की बस ननखड़ी चौक तक शुरू कर दी गई. इसी प्रकार दूरदराज के दुर्गम क्षेत्र में गांनवी तक ही बसें चलाई जा रही थी, लेकिन अब लबाना-सदाना, कूट, फांचा और सरपारा तक बसें भेजना शुरू कर दिया गया.
बता दें कि रामपुर के दुर्गम क्षेत्र और ननखड़ी के बाशिंदों को परिवहन की सुविधा न मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. मार्ग खुलने से संबंधित क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली. अब केवल ननखड़ी से खमाडी और नरैंन से रोहडू मार्ग खुलने बाकी , क्योंकि उपरोक्त मार्गों पर बर्फ की मोटी परत को हटाने में कुछ समय लगेगा. उधर लोक निर्माण विभाग मंडल रामपुर के अधिशासी अभियंता रजनीश बहल से मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त मार्गों से बर्फ हटाने के लिए मशीनरी लगाई गई, लेकिन बर्फ ज्यादा होने से उसे हटाने में काफी समय लग रहा.विभाग का प्रयास है कि जल्द ही ननखड़ी- खमाड्डी आदि मार्गों को खोला जाए.
ये भी पढ़ें :हिमाचल में होगी करुणामूलक आधार पर नौकरी की समीक्षा, सरकार ने बनाई कमेटी