शिमला: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की शानदार जीत हुई है. ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. देश-दुनिया से ट्रंप को जीत के लिए बधाई मिल रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है. वहीं, इस बीच मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई देते हुए एक मीम्स शेयर किया है. साथ ही कंगना ने इसे ट्विटर का आज का बेस्ट मीम्स भी बताया है. वहीं, कंगना के इस पोस्ट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स मजे लेते नजर आए तो कईयों ने उनकी जमकर क्लास लगाई.
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. उन्होंने दूसरी बार शानदार जीत हासिल की है. जिसको लेकर दुनिया भर के देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी बीच हिमाचल के मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई देते हुए एक मीम्स शेयर किया है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप और एक्स सोशल मीडिया के सीईओ एलन मस्क साथ दिख रहे हैं. इतना ही नहीं इस तस्वीर में दोनों भगवा रंग के कपड़े पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों कार पर सवार लोगों का अभिवादन करते दिख रहे हैं. इस मीम्स को कंगना रनौत ने आज बेस्ट मीम्स बताया है.
Best meme on twitter today.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 6, 2024
Congratulations @realDonaldTrump pic.twitter.com/f7qsc6FQ71
भारत की हिन्दू शेरनी एक महिला जो भारतीय मुल्क की है उसके हारने पर खुशी जता रही हैं
— Manish kumar Verma (@KumarSoyat) November 6, 2024
आप देख सकते है इनकी कोई विचार धारा नही है सिर्फ कपड़े देख खुशी हुई उनको!! pic.twitter.com/PBMkNbpzYz
जिसके बाद एक्स सोशल मीडिया पर कई यूजर्स कंगना रनौत के मीम्स पर मजे लेते दिख रहे हैं तो कई लोग कंगना को ट्रोल करते दिख रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा, "भारत की हिन्दू शेरनी एक महिला जो भारतीय मुल्क की है, उसके हारने पर खुशी जता रही हैं. आप देख सकते हैं, इनकी कोई विचारधारा नहीं है, सिर्फ कपड़े देख खुशी हुई उनको".
एक देश के चुने हुए MP दूसरे देश के प्रेसिडेंट को बधाई देने के लिए ऐसे meme का सहारा लेंगे तो अच्छा नहीं लगता। ऑफिशियल भाषा में दूसरे देशों से बात करनी चाहिए। आपकी भाषा और तरीका आपकी सभ्यता झलकाता है। Meme जोक के लिए बने है। अंतर राष्ट्रीय वार्ता के लिए नहीं।
— Astha Kohli (@Asthakohli) November 6, 2024
इसके अलावा एक यूजर्स ने लिखा, "एक देश के चुने हुए एमपी दूसरे देश के प्रेसिडेंट को बधाई देने के लिए ऐसे मीम का सहारा लेंगे तो अच्छा नहीं लगता. ऑफिशियल भाषा में दूसरे देशों से बात करनी चाहिए. आपकी भाषा और तरीका आपकी सभ्यता को झलकाता है. मीम जोक के लिए बने हैं, अंतरराष्ट्रीय वार्ता के लिए नहीं"
jai shree ram!!! pic.twitter.com/MoYtRgY8l4
— Sanatani Soul (@NeerajSoul) November 6, 2024
वहीं, एक यूजर्स ने डोनाल्ड ट्रंप की एडिटेड तस्वीर साझा की, जिसमें ट्रंप यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की स्टाइल में दिख रहे हैं. साथ ही तस्वीर के साथ जय श्री राम लिखा है.
गौरतलब है कि कंगना रनौत अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहती है. बॉलीवुड से राजनीति तक का सफर करने वाली कंगना रनौत कई बार अपने बयानों से लोगों के निशाने पर आ जाती है. वहीं, कई बार भाजपा भी उनके बयानों से पल्ला झाड़ चुकी है. साथ ही उन्हें सोच समकर बोलने की नसीहत भी दी है. बीते दिनों कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था.
बता दें कि कंगना रनौत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित फिल्म इमरजेंसी रिलीज होने वाली है, लेकिन कई सिख संगठनों ने इस फिल्म को लेकर एतराज जताया है. जिसकी वजह से कंगना की फिल्म की रिलीज डेट बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री जगत नेगी के चीन वाले बयान पर राज्यपाल की तीखी प्रतिक्रिया, बोले-चीन नहीं ले सकता हमारी एक इंच जमीन भी