ETV Bharat / state

शिमला के नेरवा में खाई गिरी बोलेरो, हादसे में 2 लोगों की मौत - बोलेरो कैंपर

देइया ग्राम पंचायत के गढाच में देइया-दोताहली सड़क पर एक बोलेरो दुर्घटना ग्रस्त हो गई. गाड़ी में सवार दो लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है.

Bolero camper accident in nerwa shimla
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 3:29 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 11:40 PM IST

शिमला: जिला शिमला में चौपाल उपमंडल के नेरवा में एक बोलेरो कैंपर खाई में गिर गई. हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. हादसे के दौरान दो लोग घायल हुए थे जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन दोनों घायलों ने दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार देइया ग्राम पंचायत के गढ़ाच में देइया-दोताहली सड़क पर एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गाड़ी देइया से कुपवी की ओर जा रही थी. मृतकों की पहचान भोपिन्दर सिंह खागटा (52) निवासी नेरवा और ज्ञान(40) निवासी नेरुवा के रूप में हुई है.

Bolero camper accident in nerwa shimla
नेरवा में खाई में गिरी बोलेरो

जानकारी के अनुसार गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी और पेड़ से अटक गई. पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में सवार लोगों को निकाला जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: मानवाधिकार आयोग गठित न करने पर HC की सख्ती, एक हफ्ते में सरकार से मांगा जवाब

शिमला: जिला शिमला में चौपाल उपमंडल के नेरवा में एक बोलेरो कैंपर खाई में गिर गई. हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. हादसे के दौरान दो लोग घायल हुए थे जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन दोनों घायलों ने दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार देइया ग्राम पंचायत के गढ़ाच में देइया-दोताहली सड़क पर एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गाड़ी देइया से कुपवी की ओर जा रही थी. मृतकों की पहचान भोपिन्दर सिंह खागटा (52) निवासी नेरवा और ज्ञान(40) निवासी नेरुवा के रूप में हुई है.

Bolero camper accident in nerwa shimla
नेरवा में खाई में गिरी बोलेरो

जानकारी के अनुसार गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी और पेड़ से अटक गई. पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में सवार लोगों को निकाला जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: मानवाधिकार आयोग गठित न करने पर HC की सख्ती, एक हफ्ते में सरकार से मांगा जवाब

Intro:
नेरवा में बोलेरो खाई में गिरी 2 घायल


शिमला।
उपमंडल चौपाल के नेरवा में एक बोलेरो कैम्पर के खाई में गिर जाने का मामला सामने आया है दुर्घटना में 2 गम्भीर रूप से घायल हो गए है।

Body:प्राप्त जानकारी के अनुसार नेरुवा से लगभग 20 कि०मी० दुर ग्राम पंचायत देइया के गढाच जो देइया दोताहली सडक पर शुक्रवार करीब 12:10 बजे दिन एक बलेरो केम्पर न० एचपी 08ए- 2538 दुघर्टना ग्रस्त हो गई है । इस गाडी दो व्यक्ति स्वार थे जो देइया से कुपवी की और जा रहे थे ।जिनमे भोपिन्दर सिंह खागटा 52 गांव व डाक घर ज्ञां तैहसिल नेरुवा व ज्ञान40 गांव बागना डा०नेरुवा तैहसिल नेरुवा ।
Conclusion: गाडी सडक से करीब 200 मीटर नीचे ढकार मे पेड से लटकी है । दोनों जख्मी व्यक्ति गाडी के अन्दर बुरी तरह फसे हुए है । जिन्हें स्थानीय लोगों व पुलिस के प्रयासों से गाडी से निकालने का प्रयास किया जा रहा है । दोनों व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हुए है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।एसपी ओमा पति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है
Last Updated : Nov 2, 2019, 11:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.