शिमला: हिमाचल प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया है. शिमला में हुई दो दिवसीय इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति भी तैयार की गई.
बैठक में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को लोगों के बीच जाकर प्रचारित करने का फैसला लिया गया और लोकसभा चुनाव में प्रदेश की चारों सीटों पर जीत के लिए रोडमैप तैयार किया गया है. इस दौरान भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जो अंतरिम बजट पेश किया गया जिसमें समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. बजट में किसानों और मजदूरों का विशेष ध्यान रखा गया है.
रणधीर शर्मा ने बजट को स्वर्णिम बताते हुए कहा है कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले जो मेनिफेस्टो जारी किया था उसमें से अधिकतर वादों को सरकार ने अपने 2 बजट में ही पूरा कर लिया है. सरकार ने किसान, मजदूर, महिलाएं, बेरोजगार युवाओं और कर्मचारी के हितों में ध्यान को रखते हुए बजट पेश किया है.