शिमला: जो धर्म परिवर्तन कर अन्य धर्मों में जाते हैं, उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए. यह बात भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा (BJP Scheduled Caste Morcha) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने बुधवार को शिमला पहुंचने पर (Lal Singh Arya in shimla) कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते सबका विकास और सबका विश्वास संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि देश में अधिकतर समय तक कांग्रेस की ही सरकार रही है. वह छुआछूत को समाप्त ही नहीं कर पाई है. जिसके कारण आज भी समाज में छुआछूत जैसी घटनाएं देखने को मिलती है. इस प्रकार की घटनाएं समाज में नहीं होनी चाहिए. इसके लिए समाज को मिलकर जागरूक करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति मोर्चा ने चुनावों के देखते हुए भी रणनीति तैयार की है. अनुसूचित जाति मोर्चा 2500 से अधिक बूथों पर 11 या 21 सदस्यों की टीम बना चुका है. उन्होंने कहा कि इन बूथों पर अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या 100 से अधिक है. इसके अलावा मंडल स्तर पर भाजपा अनुसूचित जाति वर्ग के सम्मेलन भी किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के नव निर्वाचित सांसद सिकंदर कुमार (Newly elected MP Sikander Kumar) भी प्रदेश भर में भाजपा के 17 संगठनात्मक जिलों में जाएंगे और बैठक करेंगे.
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग तेजी से भाजपा की तरफ बढ़ रहा है. अनुसूचित जाति मोर्चा हिमाचल प्रदेश में इस वर्ग की 29 फीसदी से अधिक आबादी तक पहुंचना चाहता है. इस समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal BJP president Suresh Kashyap) भी अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं. यही नहीं भाजपा ने इस बार राज्यसभा की खाली हुई सीट पर भी दलित वर्ग से संबंधित उच्च शिक्षित डॉ. सिकंदर कुमार को उच्च सदन में भेजा है. इस समय हिमाचल में एक कैबिनेट मंत्री भी अनुसूचित जाति वर्ग से है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 17 विधानसभी सीटें आरक्षित हैं. लोकसभा की एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. वहीं, तीन सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. भाजपा 17 विधानसभा सीटों में अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव जीतना चाहती है. उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप यह कह चुके हैं कि यह भाजपा में ही संभव है कि सभी वर्गों को सम्मान और उचित प्रतिनिधित्व मिलता है. चुनावी साल में संगठनात्मक रूप से भाजपा हर तरह के आयोजन कर रही है.
इसी कड़ी में शिमला में अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक (BJP meeting in shimla) का आयोजन हुआ. बैठक में देश के सभी राज्यों से अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष और राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष सहित कई नेता भी बैठक में मौजूद रहे. इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी आयोजन स्थल पर बीएल संतोष का स्वागत करने पहुंचे थे.