ETV Bharat / state

BJP नेताओं ने दिया संयुक्त बयान, कहा- कांग्रेस पार्टी का काम सुर्खियां बटोरना - corona virus

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सहजल एवं मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा ने संयुक्त बयान जारी कर कोरोना महामारी के दौरान बीजेपी की उपलब्धियां गिनाई, तो वहीं कांग्रेस की तरफ से की जा रही बयानबाजी पर तंज भी कसा.

BJP leaders gave a joint statement against congress
BJP नेताओं ने दिया संयुक्त बयान
author img

By

Published : May 21, 2020, 3:22 PM IST

शिमला: शिमला में प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सहजल एवं मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा ने एक संयुक्त बयान जारी किया है. जिसमें उन्होनें कांग्रेस नेताओं के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

अपने संयुक्त बयान में भाजपा के दोनों नेताओं ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 4 लाख 89 हजार 308 लोगों को भोजन दिया. 1 लाख 10 हजार 243 राशन किटे दिए, 21 लाख 17 हजार 409 फेस मास्क (फेस कवर) बनाकर बांटे, 1 करोड़ 89 लाख 67 हजार 228 रुपये प्रधानमंत्री केयर में और 8 करोड़ 20 लाख 54 हजार 84 रुपये हिमाचल प्रदेश कोविड-19 में सहयोग राशि जुटाई है.

इसके अलावा कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता आए दिन मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए गलत बयान देकर हास्य का पात्र बन रहे हैं. भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी मुद्दाविहीन हो गई है, इसलिए पार्टी के नेताओं को समझ में नहीं आ रहा है कि सरकार के विरुद्ध क्या बोले.

भाजपा नेताओं का कहना है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संकटकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी जनता की सेवा में दिन-रात कार्य कर रही है. भाजपा संगठन और सरकार के बेहतरीन तालमेल की वजह से भाजपा ने प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक जनसेवा कार्यों में शत प्रतिशत अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है.

भाजपा नेताओं ने कहा कि भाजपा ने डिजीटल साधनों को अपने अभियान का प्रमुख हिस्सा बनाते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बूथ स्तर तक संवाद स्थापित किया है और अपने अगले चरण में पन्ना प्रमुखों से संवाद स्थापित करने की योजना है.

भाजपा नेताओं का कहना है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को भी अपने प्रदेश की चिंता है. उसके लिए उन्होंने पहले एक लाख सेनिटाइजर की खेप भेजी और अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने ढाई लाख मास्क भी भेजे जो कोरोना योद्धाओं के लिए मंडल स्तर पर वितरित हो रहे हैं.

शिमला: शिमला में प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सहजल एवं मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा ने एक संयुक्त बयान जारी किया है. जिसमें उन्होनें कांग्रेस नेताओं के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

अपने संयुक्त बयान में भाजपा के दोनों नेताओं ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 4 लाख 89 हजार 308 लोगों को भोजन दिया. 1 लाख 10 हजार 243 राशन किटे दिए, 21 लाख 17 हजार 409 फेस मास्क (फेस कवर) बनाकर बांटे, 1 करोड़ 89 लाख 67 हजार 228 रुपये प्रधानमंत्री केयर में और 8 करोड़ 20 लाख 54 हजार 84 रुपये हिमाचल प्रदेश कोविड-19 में सहयोग राशि जुटाई है.

इसके अलावा कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता आए दिन मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए गलत बयान देकर हास्य का पात्र बन रहे हैं. भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी मुद्दाविहीन हो गई है, इसलिए पार्टी के नेताओं को समझ में नहीं आ रहा है कि सरकार के विरुद्ध क्या बोले.

भाजपा नेताओं का कहना है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संकटकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी जनता की सेवा में दिन-रात कार्य कर रही है. भाजपा संगठन और सरकार के बेहतरीन तालमेल की वजह से भाजपा ने प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक जनसेवा कार्यों में शत प्रतिशत अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है.

भाजपा नेताओं ने कहा कि भाजपा ने डिजीटल साधनों को अपने अभियान का प्रमुख हिस्सा बनाते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बूथ स्तर तक संवाद स्थापित किया है और अपने अगले चरण में पन्ना प्रमुखों से संवाद स्थापित करने की योजना है.

भाजपा नेताओं का कहना है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को भी अपने प्रदेश की चिंता है. उसके लिए उन्होंने पहले एक लाख सेनिटाइजर की खेप भेजी और अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने ढाई लाख मास्क भी भेजे जो कोरोना योद्धाओं के लिए मंडल स्तर पर वितरित हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.