शिमलाः भाजपा नेता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस के संविधान बचाओ अभियान को कांग्रेस बचाओ अभियान करार दिया है. रणधीर शर्मा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस में ना नेतृत्व स्पष्ट है और ना ही कोई कार्यकारिणी है. पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस की आंतरिक कलह के कारण प्रदेश कांग्रेस के नेता खुद को साबित करने में लगे हैं.
रणधीर शर्मा ने कहा कि बीजेपी की स्थापना 1980 में हुई थी जबकि देश को आजादी 1947 में मिल गई थी. आजादी हासिल करने में जनसंघ के लोगों की अहम भूमिका रही है. जिसे कांग्रेस पार्टी से प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने खुद कहा था. हाल ही में देश की सरकार के सीएए और एनआरसी जैसे देश हित मे लिए गए निर्णयों को जिस गलत भावना से कांग्रेस और दूसरी पार्टियां प्रचारित कर रही हैं, वो इनकी हताशा का परिणाम है.
कानून के प्रावधानों के मुताबिक देश के किसी भी नागरिक की नागरिकता लेने का जिक्र ही नहीं है, बावजूद इसके कांग्रेस दुष्प्रचार करने में लगी हुई है. कांग्रेस का संविधान बचाने के लिए नहीं कांग्रेस के अस्तित्व को बचाने की कवायद शुरु की है.
ये भी पढ़ेंः बर्फबारी के बाद स्वर्ग से कम नहीं लगता शिमला का जाखू मंदिर, देखें ये तस्वीरें
देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस के कारनामों को जानती है कि कांग्रेस ने देश का कितना नुकसान किया है. जल्द ही भाजपा इनके षड्यंत्र को बेनकाब करेगी. जिसके लिए बीजेपी देश भर में जनजागरण अभियान शुरू कर रही है. हिमाचल प्रदेश में भी 1 से 15 जनवरी तक अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत प्रदेश में 90 संगोष्ठी और 17 जिला मुख्यालयों में रैली का आयोजन होगा. इस दौर में भाजपा का जनाधार बढ़ा है जबकि कांग्रेस का घटा है.
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा में कहा कि बीजेपी के बढ़ते जनाधार और वोट को देखते हुए विपक्षी पार्टियां बौखलाहट में है. प्रदेश सरकार ने दो सालों के अभूतपूर्व निर्णयों के जरिए कई सफलाओं को हासिल कर देश भर में नाम कमाया है. जबकि ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में 93 हजार करोड़ के एमओयू और 13 हजार करोड़ के निवेश को रिकॉर्ड समय मे धरातल पर उतारने में सफलता हासिल की है.