ETV Bharat / state

PM Modi 73rd Birthday: शिमला पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर डीडीयू अस्पताल में मरीजों को बांटे फल - शिमला न्यूज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पूरे हिमाचल में भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया गया. वहीं, रविवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर शिमला के डीडीयू अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर अस्पताल में मरीजों को फल बांटा. पढ़ें पूरी खबर.. (PM Modi 73rd birthday) (Anurag Thakur distributed fruits in DDU hospital )

Anurag Thakur distributed fruits in DDU hospital
अनुराग ठाकुर ने डीडीयू अस्पताल में बांटे फल
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 17, 2023, 8:28 PM IST

अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर डीडीयू अस्पताल में बांटे फल

शिमला: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस को भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है और जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी शिमला में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जहां केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत डीडीयू अस्पताल शिमला में मरीजों को फल बांटे. इसके बाद अनुराग ठाकुर शिमला के रिज मैदान पर पहुंचे जहां पर कलश यात्रा निकाली. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करता हैं. संगठन से लेकर सरकार तक सभी के लिए प्रधानमंत्री मोदी का जीवन प्रेरणा का स्त्रोत रहा हैं.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जीवन को भारतमाता की सेवा में समर्पित किया, उनका हर क्षण राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए लगता हैं और नए भारत, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए अग्रसर हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की परंपम्पओं से लेकर कला संस्कृति की बात को विश्व पटल पर पहुंचाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक ऐसी नींव रखी जो नया भारत, आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत की है, मोदी ऐसा नेता हैं जिनके जीवन से हम सबको सीखने कि प्रेरणा मिलती हैं.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं खुद को सौभाग्यशाली हूं, जो उनके नेतृत्व में काम करने का और सिखने का मौका मिल रहा हैं. अभी दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में मरीजों को फल वितरण का कार्यक्रम किया और उनके स्वास्थ्य लाभ कि कामना की. वहीं, उन मरीजों ने भी प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा की आयुष्मान भारत योजना के चलते उन्हे मुसीबतों के समय मदद मिली हैं. मरीजों को महंगे से महंगे इलाज के लिए पैसा नही खर्चना पड़ता हैं. ऐसे भी व्यक्ति मिले जो रेहड़ी फड़ी चलाते हैं, अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोविड काल में जब जान का संकट था तब स्वनिधि योजना का लाभ मिला और मुसीबतों से निकालने का कार्य किया.

ये भी पढ़ें: 'पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाएगी हिमाचल भाजपा'

अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर डीडीयू अस्पताल में बांटे फल

शिमला: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस को भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है और जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी शिमला में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जहां केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत डीडीयू अस्पताल शिमला में मरीजों को फल बांटे. इसके बाद अनुराग ठाकुर शिमला के रिज मैदान पर पहुंचे जहां पर कलश यात्रा निकाली. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करता हैं. संगठन से लेकर सरकार तक सभी के लिए प्रधानमंत्री मोदी का जीवन प्रेरणा का स्त्रोत रहा हैं.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जीवन को भारतमाता की सेवा में समर्पित किया, उनका हर क्षण राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए लगता हैं और नए भारत, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए अग्रसर हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की परंपम्पओं से लेकर कला संस्कृति की बात को विश्व पटल पर पहुंचाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक ऐसी नींव रखी जो नया भारत, आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत की है, मोदी ऐसा नेता हैं जिनके जीवन से हम सबको सीखने कि प्रेरणा मिलती हैं.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं खुद को सौभाग्यशाली हूं, जो उनके नेतृत्व में काम करने का और सिखने का मौका मिल रहा हैं. अभी दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में मरीजों को फल वितरण का कार्यक्रम किया और उनके स्वास्थ्य लाभ कि कामना की. वहीं, उन मरीजों ने भी प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा की आयुष्मान भारत योजना के चलते उन्हे मुसीबतों के समय मदद मिली हैं. मरीजों को महंगे से महंगे इलाज के लिए पैसा नही खर्चना पड़ता हैं. ऐसे भी व्यक्ति मिले जो रेहड़ी फड़ी चलाते हैं, अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोविड काल में जब जान का संकट था तब स्वनिधि योजना का लाभ मिला और मुसीबतों से निकालने का कार्य किया.

ये भी पढ़ें: 'पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाएगी हिमाचल भाजपा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.