शिमला: प्रदेश के निजी बीएड कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्रों को बढ़ी हुई फीस चुकानी होगी. बीएड की फीस स्ट्रक्चर में इस वर्ष 13 हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद की गई है. शिक्षा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद निजी बीएड कॉलेज संचालक छात्रों से बढ़ी हुई फीस इसी सत्र से लेंगे.
बता दें कि प्रदेश में 72 के करीब निजी कॉलेजों में 8 हजार से भी अधिक छात्र प्रवेश लेते हैं. इस सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों को बीएड कोर्स के लिए बढ़ी हुई फीस चुकानी होगी. 2 सालों के बीएड कोर्स के लिए जो फीस पहले 85 हजार थी अब बढ़कर 98 हजार हो गई है. इससे पहले भी 2017 में बीएड की फीस में बढ़ोतरी की गई थी और उस वर्ष फीस में 22 हजार रुपए तक बढ़ोतरी की गई थी. अब एक बार फिर बीएड की फीस को 85 हजार से बढ़ाकर 98 हजार कर दिया गया है.
फीस बढ़ोतरी की मांग को लेकर निजी बीएड कॉलेज प्रबंधन हाईकोर्ट पहुंचे थे. हाई कोर्ट में फैसला होने के बाद सरकार को फीस बढ़ाने के निर्देश दिए थे और अब हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार ही फीस स्ट्रक्चर तैयार किया गया है. छात्रों को 2 वर्ष के बीएड कोर्स के लिए पहले साल में 49510 रुपए फीस चुकानी होगी और प्रति स्मैस्टर 1400 रुपए फीस अलग से देनी होगी.