शिमला: राजधानी शिमला के कन्या माध्यमिक स्कूल पोर्टमोर में निजी स्कूलों की तर्ज पर फेट का आयोजन किया गया. यह आयोजन प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के सरकारी स्कूल्स में शुरू किए गए बैग फ्री डे के दिन किया गया. फेट में स्कूल के ग्राउंड में छात्राओं ने फास्ट फूड के साथ चाट-पापड़ी, फ्रूट चाट के साथ टिक्की और जलेबी के अलग-अलग स्टॉल लगाए.
स्कूली छात्राओं के साथ स्कूल के शिक्षकों और एसएमसी सदस्यों में बच्चों के अभिभावकों ने भी फेट में छात्राओं का साथ दिया. इस अवसर पर सभी छात्राओं ने डांस किया. कई छात्राओं ने दूसरी छात्राओं के हाथों पर मेहंदी रचाई और खूब मस्ती की. वहीं, स्कूल के छोटे बच्चों के लिए फेट में झूले भी लगाये गए और छात्राओं ने इसका खूब आनंद उठाया.
बता दें कि प्रदेश के स्कूल्स में हर महीने के चौथे शनिवार को बैग फ्री डे मनाया जा रहा है. इस दिन पर पढ़ाई को छोड़कर छात्रों के लिए अन्य गतिविधियां आयोजित की जाती है, ताकि छात्रों को एक दिन पढ़ाई के अलावा अपनी पसंद की गतिविधियां करने का अवसर मिले.
पोर्टमोर स्कूल के प्रिंसिपल नरेंद्र सूद ने कहा कि स्कूल में बैग फ्री डे पर निजी स्कूल्स के स्तर पर ही फैट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर खेलकूद के साथ खाने-पीने की वस्तुओं के स्टॉल लगाए गए. छात्राओं के लिए अलग-अलग तरह के खेलों का आयोजन किया गया. छोटे बच्चों के लिए खास तौर पर झूले लगाए गए. छात्राओं ने फेट में खूब इंज्वॉय किया. उन्होंने कहा कि बैग फ्री डे का आयोजन बच्चों को पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने के उद्देश्य से किया जा रहा है ताकि छात्रों का पढ़ाई में मन लगा रहे.