शिमला: भाजपा हिमाचल में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. कांग्रेस केवल सरकार बनाने के सपने देख रही है, लेकिन 8 दिसंबर को जब परिणाम आएंगे उसमें भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा और सरकार बनाएगी. यह बात भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कही. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार के पांच साल के कार्यकाल में हिमाचल में विकास कार्य तेज गति से हुए हैं. यह विकास कार्य धरातल पर दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल घोषणाओं की सरकार नहीं चलाती, बल्कि उनको पूरा भी करती है, इसलिए भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. (Avinash Rai Khanna on BJP Mission repeat in HP)
अविनाश राय खन्ना ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में रिवाज बदलने के संकल्प के साथ चुनाव लड़ा और यह संकल्प पूर्ण होगा. भाजपा हिमाचल में इतिहास रचने जा रही और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भाजपा ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी. भाजपा नेता ने कहा कि हिमाचल में सरकार और संगठन के बीच अच्छा तालमेल रहा, जिसके कारण भाजपा के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला. हिमाचल में सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा ने जनसभाओं का आयोजन किया, जिसमें अच्छी संख्या और बड़ा उत्साह देखने को मिला. (Avinash Rai Khanna on development work in himachal)
भाजपा ने घर-घर जाकर भी प्रचार किया, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सक्रिय रूप से भाग लिया. खन्ना ने कहा कि पुरानी पेंशन के मुद्दे पर भी कांग्रेस ने जनता को भटकाने का प्रयास किया, लेकिन हिमाचल के कर्मचारी जानते हैं कि कौन सी पार्टी दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ काम करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी पुरानी पेंशन की घोषणा की, लेकिन अभी तक उस पर अमल नहीं हुआ. खन्ना ने कहा कि हिमाचल में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया, जो कि भाजपा के पक्ष में दिखाई दे रहा है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा हिमाचल के चुनावों में इतिहास रचने जा रही है. हिमाचल में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी, इससे पहले उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में भी भाजपा ने इतिहास रचा है. (Avinash Rai Khanna on Congress)
ये भी पढ़ें: कांगड़ा-मंडी से होकर निकलता है हिमाचल की सत्ता का रास्ता, बदलेगा रिवाज या राज, तय करेंगे 2 जिले