ETV Bharat / state

बर्फबारी से निपटने के लिए MC शिमला तैयार, तैनात किए 100 से ज्यादा कर्मचारी - Municipal Corporation Shimla

नगर निगम शिमला ने बर्फबारी से निपटने के लिए कमर कस ली है. आयुक्त ने कहा कि सड़कें साफ करने के लिए नगर-निगम के 100 कर्मचारी समेत अन्य लेबर को भी रखा गया है. इसके लिए निगम प्रशासन ने टेंडर जारी कर दिया है. (MC Shimla ready to deal with snowfall) (Snowfall In Shimla) (Municipal Corporation Shimla)

MC Shimla ready to deal with snowfall
बर्फबारी से निपटने के लिए MC शिमला तैयार
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 3:18 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों की पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में नगर निगम शिमला ने भी बर्फबारी से निपटने के लिए पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली ने बताया कि बर्फबारी होने के बाद नगर-निगम के तहत आने वाली शिमला की सड़कों पर बर्फ हटाने का काम सबसे पहले किया जाएगा. जिसमें अस्पताल की सड़कों के साथ एम्बुलेंस रोड को सबसे पहले साफ करने की जिम्मेदारी रहेगी. (MC Shimla ready to deal with snowfall) (Snowfall In Shimla) (Municipal Corporation Shimla).

आयुक्त ने कहा कि सड़कें साफ करने के लिए नगर-निगम के 100 कर्मचारी समेत अन्य लेबर को भी रखा गया है. इसके लिए निगम प्रशासन ने टेंडर जारी कर दिया है. साथ ही बर्फ हटाने के लिए मशीनरी भी तैनात की जाएगी. बर्फबारी के दौरान शहर में पानी की पाइप जमना, बिजली सप्लाई ठप पड़ना, फोन संपर्क कट जाना जैसी परेशनी होना आम बात है. इसके तुरंत समाधान के लिए निगम प्रशासन ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.

बर्फबारी से निपटने के लिए MC शिमला तैयार.

आशीष कोहली ने कहा कि इसके अलावा शहर के कुछ रास्तें ऐसे हैं जो चलने के लिए पुरी तरह खराब हैं. पाला पड़ने पर यह और ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं. जिसे निगम बर्फबारी से पहले बेहतर बनाने का काम कर रहा है. साथ ही सड़क किनारे रेत भी डाली जाएगी. बर्फ हटाने के लिए मशीनरी के टेंडर भर दिए गए हैं, ताकि शहरवासियों को इस दौरान किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पडे़. उन्होंने कहा कि शिमला के हर वार्ड में सड़क मार्ग बहाल करने, बिजली और पानी सप्लाई सुचारू रूप से देने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी: पहाड़ों ने ओढ़ी सफेद चादर, पर्यटकों के खिले चेहरे

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों की पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में नगर निगम शिमला ने भी बर्फबारी से निपटने के लिए पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली ने बताया कि बर्फबारी होने के बाद नगर-निगम के तहत आने वाली शिमला की सड़कों पर बर्फ हटाने का काम सबसे पहले किया जाएगा. जिसमें अस्पताल की सड़कों के साथ एम्बुलेंस रोड को सबसे पहले साफ करने की जिम्मेदारी रहेगी. (MC Shimla ready to deal with snowfall) (Snowfall In Shimla) (Municipal Corporation Shimla).

आयुक्त ने कहा कि सड़कें साफ करने के लिए नगर-निगम के 100 कर्मचारी समेत अन्य लेबर को भी रखा गया है. इसके लिए निगम प्रशासन ने टेंडर जारी कर दिया है. साथ ही बर्फ हटाने के लिए मशीनरी भी तैनात की जाएगी. बर्फबारी के दौरान शहर में पानी की पाइप जमना, बिजली सप्लाई ठप पड़ना, फोन संपर्क कट जाना जैसी परेशनी होना आम बात है. इसके तुरंत समाधान के लिए निगम प्रशासन ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.

बर्फबारी से निपटने के लिए MC शिमला तैयार.

आशीष कोहली ने कहा कि इसके अलावा शहर के कुछ रास्तें ऐसे हैं जो चलने के लिए पुरी तरह खराब हैं. पाला पड़ने पर यह और ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं. जिसे निगम बर्फबारी से पहले बेहतर बनाने का काम कर रहा है. साथ ही सड़क किनारे रेत भी डाली जाएगी. बर्फ हटाने के लिए मशीनरी के टेंडर भर दिए गए हैं, ताकि शहरवासियों को इस दौरान किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पडे़. उन्होंने कहा कि शिमला के हर वार्ड में सड़क मार्ग बहाल करने, बिजली और पानी सप्लाई सुचारू रूप से देने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी: पहाड़ों ने ओढ़ी सफेद चादर, पर्यटकों के खिले चेहरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.