ETV Bharat / state

रामपुर में रक्तदान शिविर, DC शिमला ने किया ब्लड डोनेट

author img

By

Published : Mar 26, 2021, 5:17 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 5:27 PM IST

आज आर्यव्रत एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी ने रक्तदान शिविर व सम्मान शिविर का आयोजन किया. इसमें उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने भी रक्तदान किया. उपायुक्त शिमला ने बताया कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करना अति आवश्यक है. उन्होंने बताया कि आज युवा वर्ग में जो भी बुराइयां आ रही है उन्हें दूर करने के लिए प्रयास करना चाहिए.

Aryavrat Educational Welfare Society organized blood donation camp in Rampur
फोटो

रामपुरः रामपुर के सत्यनारायण मंदिर में आज आर्यव्रत एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी ने रक्तदान शिविर व सम्मान शिविर का आयोजन किया. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने शिरकत की. शिविर में उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने भी रक्तदान किया.

उपायुक्त शिमला ने बताया कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करना अति आवश्यक है. उन्होंने बताया कि आज युवा वर्ग की बुराइयों को दूर करने का प्रयास किया जाना चाहिए.

वीडियो

उन्होंने बताया कि युवाओं के पास आज बहुत सारी एनर्जी है, लेकिन उसका सही इस्तेमाल हो इसके लिए उनके अंदर मार्गदर्शन की कमी रह जाती है. उन्होंने बताया कि आज युवा वर्ग को उचित मार्गदर्शन देना व नशे से दूर रखना, स्वच्छता के लिए काम करना और पर्यावरण को बचाने के लिए मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है.

युवाओं को नशे से दूर करना अति आवश्यक

इस दौरान एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि युवाओं को नशे से दूर करना व उनके अंदर सकारात्मक बदलाव लाना अति आवश्यक है. उन्होंने बताया कि हमें युवाओं को देश के लिए कई कुछ करने वाले वरिष्ठ नागरिकों से अवगत करवाना अति आवश्यक है, ताकि युवा उनसे प्रेरणा ले सके. वहीं, आर्यव्रत एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष कॉल नेगी ने डीसी शिमला का कार्यक्रम में मौजूद होने के लिए उनका धन्यवाद किया और बताया कि उनकी संस्था आगे भी बेहतरीन कार्य करती रहेगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल भी हमारी संस्था विभिन्न स्थानों पर युवाओं के लिए बेहतरीन कार्य करती आ रही है.

ये भी पढे़ं: गंभीर आरोप : स्कूल फीस वसूलने के लिए 10 साल की बच्ची को कर दिया कमरे में बंद !

रामपुरः रामपुर के सत्यनारायण मंदिर में आज आर्यव्रत एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी ने रक्तदान शिविर व सम्मान शिविर का आयोजन किया. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने शिरकत की. शिविर में उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने भी रक्तदान किया.

उपायुक्त शिमला ने बताया कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करना अति आवश्यक है. उन्होंने बताया कि आज युवा वर्ग की बुराइयों को दूर करने का प्रयास किया जाना चाहिए.

वीडियो

उन्होंने बताया कि युवाओं के पास आज बहुत सारी एनर्जी है, लेकिन उसका सही इस्तेमाल हो इसके लिए उनके अंदर मार्गदर्शन की कमी रह जाती है. उन्होंने बताया कि आज युवा वर्ग को उचित मार्गदर्शन देना व नशे से दूर रखना, स्वच्छता के लिए काम करना और पर्यावरण को बचाने के लिए मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है.

युवाओं को नशे से दूर करना अति आवश्यक

इस दौरान एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि युवाओं को नशे से दूर करना व उनके अंदर सकारात्मक बदलाव लाना अति आवश्यक है. उन्होंने बताया कि हमें युवाओं को देश के लिए कई कुछ करने वाले वरिष्ठ नागरिकों से अवगत करवाना अति आवश्यक है, ताकि युवा उनसे प्रेरणा ले सके. वहीं, आर्यव्रत एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष कॉल नेगी ने डीसी शिमला का कार्यक्रम में मौजूद होने के लिए उनका धन्यवाद किया और बताया कि उनकी संस्था आगे भी बेहतरीन कार्य करती रहेगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल भी हमारी संस्था विभिन्न स्थानों पर युवाओं के लिए बेहतरीन कार्य करती आ रही है.

ये भी पढे़ं: गंभीर आरोप : स्कूल फीस वसूलने के लिए 10 साल की बच्ची को कर दिया कमरे में बंद !

Last Updated : Mar 26, 2021, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.