शिमला: अब डीडी हिमाचल का 24 घंटे प्रसारण होगा. आज से यह प्रसारण शुरू हो हो जाएगा. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर होटल पीटरहॉफ में कल इस सेवा का शुभारंभ करेंगे. अभी तक डीडी हिमाचल का चार घंटे का प्रसारण हो रहा है, लेकिन अब यह चौबीस घंटे का हो जाएगा.आज होने जा रहे इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे.
डीडी हिमाचल का आज से चौबीस घंटे का प्रसारण शुरू हो जाएगा. डीडी हिमाचल पर 24 घंटे प्रसारण सेवा शुरू करने की हिमाचल के लोगों की लंबे समय से मांग है. हिमाचल के लोगों के साथ-साथ दूरदर्शन केंद्र शिमला में कार्यरत कर्मी इसकी मांग लगातार उठा रहे हैं. अनुराग ठाकुर के केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनने के बाद हिमाचल के लोगों की वर्षों की यह मांग अब पूरी होने जा रही है. अनुराग ठाकुर ने भी मंत्री बनने पर इसकी घोषणा की थी. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री होने के नाते अनुराग ठाकुर गुरुवार को इस सेवा का शुभारंभ करने जा रहे हैं.
अभी हिमाचल को मिल रहा है चार घंटे का समय: डीडी हिमाचल में अभी चार घंटे प्रसारण हो रहा है. यह प्रसारण शाम को 3 बजे से लेकर 7 बजे तक रोजाना हो रहा है. इसमें चार न्यूज बुलेटिन हैं, जिनमें 15-15 मिनट के तीन बुलेटिन शाम 3.00 बजे, 4.00 बजे, 5.15 बजे प्रसारित हो रहे हैं. इसके अलावा एक आधे घंटे का न्यूज बुलिटन शाम 6.30 बजे प्रसारित किया जा रहा है. बाकी की छोटी सी अवधि में कृषि दर्शन सहित कुछ अन्य कार्यक्रम हो रहे हैं. अब चौबीस घंटे का प्रसारण होने से हिमाचल के न्यूज बुलेटिनों की संख्या और इनकी अवधि भी बढ़ेगी. इससे हिमाचल प्रदेश के अधिक से अधिक समाचारों को जगह मिलेगी. यही नहीं इससे हिमाचल प्रदेश की संस्कृति व परंपराओं को लेकर भी कार्यक्रम अधिक प्रसारित किए जा सकेंगे. चौबीस घंटे प्रसारण होने से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे.
उल्लेखनीय है कि हिमाचल के लिए डीडी हिमाचल का शुभारंभ 7 जून, 1995 को किया गया था, तब इसकी प्रसारण की अवधि मात्र आधा घंटा थी, लेकिन इसके बाद इसको बढ़ाया गया. मौजूदा समय में हिमाचल पर प्रसारण की अवधि 4 घंटे निर्धारित की गई है. अब चौबीस घंटों इस पर प्रसारण होगा. हिमाचल के लोगों के लिए यह गौरव और खुशी की बात होगी.
ये भी पढ़ें: कल सुक्खू सरकार की दूसरी कैबिनेट मीटिंग, बजट सत्र बुलाने सहित कर्मचारी चयन आयोग पर हो सकता है फैसला