हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस कश्मीरा शाह एक खतरनाक हादसे का शिकार हो गई हैं. हालांकि अभी वो ठीक है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी पुष्टि की है. साथ ही उन्होंने भगवान का धन्यवाद किया है. कश्मीरा के इस पोस्ट उनके पति-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने रिएक्ट भी किया है.
सोमवार (18 नवंबर) को कश्मीरा ने अपने पोस्ट से सभी को हैरान कर दिया. एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर खून से लथपथ टीसू का फोटो शेयर किया है. यह तस्वीर रूह कंपा देने वाली है. इस तस्वीर को साझा करते हुए कश्मीरा ने कैप्शन में लिखा है, 'मुझे बचाने के लिए भगवान का शुक्रिया. बहुत ही अजीब दुर्घटना थी. कुछ बड़ा होने वाला था. छोटे मैं निकल गया. उम्मीद है कि कोई निशान नहीं रहेगा. हर दिन एक पल में जियो. वापस आने का इंतजार नहीं कर सकती. आज वाकई अपने परिवार को याद कर रही हूं'. एक्ट्रेस के साथ ये हादसा कैसे हुआ इसके बारे में अब तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.
कश्मीरा के इस पोस्ट पर उनके पति कृष्णा, दोस्त और फैंस की प्रतिक्रियाएं आई है. कृष्णा ने फैंस सांत्वना और भगवान का शुक्रिया करते हुए लिखा है, 'धन्यवाद भगवान, अब वह ठीक है'. कश्मीरा की दोस्त-एक्ट्रेस तनाज इरानी ने लिखा है, 'ओएमजी. आशा है कि तुम ठीक होगी'. दीपशिखा नागपाल ने हैरत के साथ लिखा है, 'क्या... हे भगवान, जल्दी वापस आओ'. एक फैन ने एक्ट्रेस के लिए दुआ करते हुए लिखा है, 'भगवान हमेशा आपके लिए साथ हैं'. अन्य फैंस ने भी उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है.
कश्मीरा को आखिरी कलर्स टीवी के एक रियालिटी शो में देखा गया था. इस शो में वह अपने पति कृष्णा के साथ कपल गोल को पूरा करती दिखी थी. शो में उनके अलावा, अली गोनी, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा, करण बिजलानी, पति विक्की जैन संक अंकित लोखंडे, निया शर्मा, सुदेश लहरी समेत कई कलारकार थे.