शिमलाः बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और शिमला से ताल्लुक रखने वाले अनुपम खेर इन दिनों शिमला पहुंचे हुए हैं. अनुपम खेर ने आज अपने स्कूल टाइम के पुराने दोस्तों के साथ रिज और मालरोड की सैर की. इस दौरान उनके प्रशंसकों ने उनके साथ खूब तस्वीरें भी खिंचवाई.
अपने पुराने स्कूल पहुंचे अनुपम खेर
अनुपम खेर रिज की सैर करते हुए अपनी पुरानी यादें ताजा करने के लिए लक्कड़ बाजार स्थित डीएवी स्कूल पहुंचे. अनुपम खेर जब भी शिमला आते हैं, तो डीएवी स्कूल आना नहीं भूलते. स्कूल पहुंचकर वह अपने बचपन की यादें ताजा करते हैं. स्कूल पहुंचकर अनुपम खेर ने प्रिंसिपल के साथ चाय का भी आनंद लिया.
बच्चों की तस्वीर खींचते नजर आए अनुपम खेर
अनुपम खेर राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर घुड़सवारी का मजा ले रहे बच्चों की तस्वीरें खींची. अनुपम खेर ने अपने शिमला वाले के दोस्तों से भी मुलाकात की. दोस्तों के साथ मुलाकात के दौरान पुरानी यादें ताजा करते नजर आए. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अनुपम खेर ने कहा कि उन्हें शिमला आकर बहुत अच्छा लग रहा है. वह अपनी यादों को ताजा कर रहे हैं. उन्होंने अपने सभी पुराने दोस्तों से भी मुलाकात की है. इसके अलावा को अपने स्कूल डीएवी भी गए.
अनुपम बोले- बदल गया है शिमला
अनुपम खेर ने कहा कि अब यह शिमला पुराना शिमला नहीं रहा. आबादी बहुत बढ़ गई है. ऐसे में जगह-जगह पर बने मकान उन्हें परेशान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब शिमला पुराने समय की तरह नहीं रहा है. खेर ने कहा कि जब सुबह की सैर के लिए निकले, तो जगह-जगह पर उन्हें भीड़ देखने को मिली. उन्होंने कहा कि समय के साथ चलने में बदलाव देखने को मिला है.
पुराने किस्से किए साझा
अभिनेता अनुपम खेर ने शिमला के पुराने किस्से साझा करते हुए बताया कि उन्होंने स्कूल से भागकर रीगल सिनेमा में दिलीप कुमार की गोपी फिल्म देखी थी. इसके लिए उन्हें स्कूल में मार भी पड़ी. खैर ने बताया कि जब उन्होंने दिलीप कुमार से मुलाकात की, तो उन्होंने उन दिलीप कुमार को भी इस बात की जानकारी दी कि स्कूल से भागकर अनुपम खेर ने उनकी फिल्म देखी थी.
अंक नहीं तय करते भविष्य
अभिनेता अनुपम खेर ने अपने स्कूल के दिनों की यादों को ताजा करते हुए कहा कि क्लास नौवीं कक्षा में उनका उन्हें 60 विद्यार्थियों में से 59वां स्थान मिला था. इसके बाद उन्होंने डरते हुए जब अपने पिता को रिपोर्ट कार्ड दिखाया, तो उनके पिता ने उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया. अनुपम खेर ने याद ताजा करते हुए कहा कि क्लास में पहला स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी के सामने हमेशा पहला स्थान बनाए रखने की चुनौती होती है, लेकिन आखरी स्थान पर खड़े विद्यार्थी के पास बेहतरीन करने का मौका होता है.
शिमला में हुआ है अनुपम का जन्म
बता दें कि अनुपम खेर शिमला से ताल्लुक रखते हैं उनका जन्म 7 मार्च, 1955 को शिमला में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई डीएवी से पूरी की. इसके बाद अनुपम खेर ने शिमला स्थित संजौली कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान अनुपम खेर स्टेज ड्रामा और रंगमंच की गतिविधियों में भाग लेते थे. युवा काल से ही उनकी पहचान हिमाचल प्रदेश के बेहतरीन कलाकारों में से की जाती थी.
अनुपम खेर का फिल्मी करियर
साल 1982 में अनुपम खेर ने आगमन फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद साल 1984 में सारांश फिल्म ने अनुपम खेर को बॉलीवुड में एक नई पहचान दिलाई. इस फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर ने 28 साल की उम्र में 60 साल के बुजुर्ग की भूमिका अदा की. इसके बाद अनुपम खेर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने बॉलीवुड में मुकम्मल स्थान हासिल किया. अनुपम खेर अपने करियर में 400 से ज्यादा अधिक फिल्मों और नाटकों में अभिनय कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: भूस्खलन के कारण ग्राम्फु-काजा सड़क फिर हुई बन्द, लोग हो रहे परेशान