ETV Bharat / state

तकनीकी कर्मचारियों को बर्फबारी में स्नो किट न देने पर कर्मचारी संघ में रोष, HC से संज्ञान लेने की मांग - anger in employees union

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ शिमला की बैठक जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा की अध्यक्षता में हुई. शोक शर्मा ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारियों को बार-बार कहने के बाद भी बर्फ में काम कर रहे तकनीकी कर्मचारियों को स्टोर से स्नो किट जारी नहीं की गयी जबकि, दिसम्बर माह से स्नो किट उपलब्ध हैं.

anger in employees union for not giving snow kit to technical staff in shimla
तकनीकी कर्मचारियों को स्नो किट न देने पर कर्मचारी संघ में रोष
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 5:28 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ शिमला की बैठक जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा की अध्यक्षता में हुई. यह बैठक सोमवार को संघ कार्यालय कालीबाड़ी में हुई. अशोक शर्मा ने कहा कि ताजा बर्फबारी में विद्युत बोर्ड की लाइन का भारी नुकसान हुआ है. इसके लिए तकनीकी कर्मचारी दिन-रात बिना स्नो किट के बिजली बहाल करने में लगे रहे.

अध्यक्ष ने व्यक्त किया रोष

अध्यक्ष अशोक शर्मा ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि फील्ड में कार्य कर रहे अधिकारियों को बार-बार कहने के बाद भी स्टोर से स्नो किट जारी नहीं की गयी, जबकि दिसम्बर माह से स्नो किट उपलब्ध हैं. अधिशाषी अभियंता को चार जनवरी को वितरित करने के आदेश हो चुके थे, लेकिन शिमला के अधिशाषी अभियंता ने इसे वितरित करना उचित नहीं समझा.

तकनीकी कर्मचारियों को नहीं दी स्नो किट

संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि अधिकारियों ने अपने और अपने ऑफिस स्टाफ के लिए स्नो किट उपलब्ध करवाई. स्टोर में कार्यरत आउटसोर्स स्टाफ को भी स्नो किट उपलब्ध हो गई है, लेकिन लगातार 4 दिनों से जंगल व नालों में जाकर बिजली को सुचारू कर रहे तकनीकी कर्मचारियों को स्नो किट उपलब्ध नहीं करवाई गयी.

अधिशाषी अभियंता की मानसिकता पर सवाल

तकनीकी कर्मचारियों को स्नो किट उपलब्ध न करवाना अधिशाषी अभियंता की खराब मानसिकता को दशार्ता है. संघ के पदाधिकारियों ने एक आवाज में फील्ड के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि इस पर पूर्ण कार्य करें अन्यथा संघ उनके कार्यालय का घेराव करेगा.

उच्च न्यायालय संज्ञान लेने की मांग

संघ के पदाधिकारियों ने उच्च न्यायालय से भी मांग कि है कि इस मामले में कड़ा संज्ञान ले. ऐसे कर्मचारी जो अरसे से फील्ड के हो कर दफ्तरों में डटे हैं, उन्हें बाहर करने के आदेश दे. बोर्ड और अधिकारी पर कार्रवाई के आदेश जारी करे.

सर्विस कमेटी की बैठक की मांग

संघ के अतिरिक्त महामंत्री ने बोर्ड से यह भी मांग की है कि बोर्ड जल्द से जल्द सर्विस कमेटी की बैठक का आयोजन करे. जब तकनीकी कर्मचारी बोर्ड के लिए रात-दिन एक करते हैं, तो बोर्ड प्रबन्धक वर्ग को भी तकनीकी कर्मचारियों से सम्बंधित मांगो में कोताही नहीं बरतनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: ये है देवभूमि की 5 जीवनदायिनी नदियां, कुछ इस तरह से हिमाचल में तय करती है अपना सफर

शिमलाः हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ शिमला की बैठक जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा की अध्यक्षता में हुई. यह बैठक सोमवार को संघ कार्यालय कालीबाड़ी में हुई. अशोक शर्मा ने कहा कि ताजा बर्फबारी में विद्युत बोर्ड की लाइन का भारी नुकसान हुआ है. इसके लिए तकनीकी कर्मचारी दिन-रात बिना स्नो किट के बिजली बहाल करने में लगे रहे.

अध्यक्ष ने व्यक्त किया रोष

अध्यक्ष अशोक शर्मा ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि फील्ड में कार्य कर रहे अधिकारियों को बार-बार कहने के बाद भी स्टोर से स्नो किट जारी नहीं की गयी, जबकि दिसम्बर माह से स्नो किट उपलब्ध हैं. अधिशाषी अभियंता को चार जनवरी को वितरित करने के आदेश हो चुके थे, लेकिन शिमला के अधिशाषी अभियंता ने इसे वितरित करना उचित नहीं समझा.

तकनीकी कर्मचारियों को नहीं दी स्नो किट

संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि अधिकारियों ने अपने और अपने ऑफिस स्टाफ के लिए स्नो किट उपलब्ध करवाई. स्टोर में कार्यरत आउटसोर्स स्टाफ को भी स्नो किट उपलब्ध हो गई है, लेकिन लगातार 4 दिनों से जंगल व नालों में जाकर बिजली को सुचारू कर रहे तकनीकी कर्मचारियों को स्नो किट उपलब्ध नहीं करवाई गयी.

अधिशाषी अभियंता की मानसिकता पर सवाल

तकनीकी कर्मचारियों को स्नो किट उपलब्ध न करवाना अधिशाषी अभियंता की खराब मानसिकता को दशार्ता है. संघ के पदाधिकारियों ने एक आवाज में फील्ड के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि इस पर पूर्ण कार्य करें अन्यथा संघ उनके कार्यालय का घेराव करेगा.

उच्च न्यायालय संज्ञान लेने की मांग

संघ के पदाधिकारियों ने उच्च न्यायालय से भी मांग कि है कि इस मामले में कड़ा संज्ञान ले. ऐसे कर्मचारी जो अरसे से फील्ड के हो कर दफ्तरों में डटे हैं, उन्हें बाहर करने के आदेश दे. बोर्ड और अधिकारी पर कार्रवाई के आदेश जारी करे.

सर्विस कमेटी की बैठक की मांग

संघ के अतिरिक्त महामंत्री ने बोर्ड से यह भी मांग की है कि बोर्ड जल्द से जल्द सर्विस कमेटी की बैठक का आयोजन करे. जब तकनीकी कर्मचारी बोर्ड के लिए रात-दिन एक करते हैं, तो बोर्ड प्रबन्धक वर्ग को भी तकनीकी कर्मचारियों से सम्बंधित मांगो में कोताही नहीं बरतनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: ये है देवभूमि की 5 जीवनदायिनी नदियां, कुछ इस तरह से हिमाचल में तय करती है अपना सफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.