शिमलाः हिमाचल प्रदेश में आगामी आदेशों तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. शिक्षा विभाग की ओर से कोरोना के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इस फैसले के मुताबिक प्रदेश के सभी शिक्षण, ट्रेनिंग और कोचिंग इंस्टिट्यूट बंद रहेंगे.
आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान
प्रदेश में कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रदेशभर के सभी शिक्षण संस्थानों को आगामी आदेशों तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. हिमाचल प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के पीछे प्रदेश सरकार की मंशा विद्यार्थियों को कोरोना से बचाने की है. हिमाचल प्रदेश सरकार अभी विद्यार्थियों की सेहत को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती. ऐसे में प्रदेश भर के सभी शिक्षण संस्थानों को आगामी आदेश तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में नशे के बढ़ते कारोबार पर PCC चीफ ने जताई चिंता, सरकार को घेरा