ETV Bharat / state

हिमाचल में क्लस्टर बनाकर की जाएगी खेती, प्रदेश में बनेंगे 2603 क्लस्टर: चंद्र कुमार - Himachal Pradesh News

कृषि विभाग व पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक आज शिमला में हुई. जिसकी अध्यक्षता कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने की. इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेशभर में 2603 क्लस्टर बनाए जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Agriculture Minister Chander Kumar
कृषि विभाग व पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री चंद्र कुमार.
author img

By

Published : May 17, 2023, 9:49 PM IST

शिमला: कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा है कि हिमाचल में प्रदेश सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने के लिए महत्वाकांक्षी योजना 'हिम उन्नति' शुरू की है. इस योजना के तहत प्रदेश में एकीकृत एवं समग्र कृषि गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके तहत प्रदेशभर में 2603 क्लस्टर बनाए जाएंगे. वर्तमान में प्रदेशभर में 889 क्लस्टर चिन्हित किए गए हैं. प्रथम चरण में इस वर्ष 286 क्लस्टर में कार्य शुरू किया जाएगा.

कृषि विभाग व पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए चंद्र कुमार ने कहा कि कृषि एवं अन्य संबद्ध क्षेत्रों से जुड़े लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से एकीकृत कार्य योजना बनाकर कार्य करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उन्होंने कृषि में प्रौद्योगिकी का उपयोग सुनिश्चित करने पर भी विशेष बल दिया. उन्होंने अधिकारियों को 'चलो गांव की ओर' नीति को अपनाने और फील्ड में जाकर किसानों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए कहा.

कृषि मंत्री ने पोषक अनाज के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने विभिन्न घटकों को शामिल करते हुए विस्तृत कार्य योजना तैयार की है. इसके तहत परंपरागत कृषि विकास योजना, भारतीय प्राकृतिक किसान पद्धति व राष्ट्रीय सतत खेती मिशन के तहत संगठित किसान समूहों को इस योजना में शामिल किया जाएगा. राज्य में पोषक अनाज उगाने के लिए तकनीक का उपयोग कर लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा और उनके उत्पादों को बेहतर बाज़ार उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जलवायु अनुकूल पोषक अनाजों की ज़िलेवार पहचान कर इनका स्थानीय और वैज्ञानिक डाटाबेस भी तैयार किया जाएगा.

हिमाचल में बड़ी संख्या में किसान कर रहे हैं सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती: चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में किसान सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती पद्धति अपना रहे हैं. हिमाचल इस खेती में अन्य राज्यों के समक्ष आदर्श के रूप में उभरा है. वर्तमान में प्रदेश के लगभग 02 लाख किसानों के लिए 6693 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाए जा चुके हैं.

वर्तमान में प्रदेश के 165221 किसान सफलतापूर्वक प्राकृतिक खेती कर रहे हैं और प्रदेश की 3611 पंचायतों में इस पद्धति के माध्यम से खेती की जा रही है. कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की आय में वृद्धि करने में संबद्ध क्षेत्र विशेष भूमिका निभाते हैं. प्रदेश सरकार पशुपालकों के पशुओं की देखरेख के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है. इस दिशा में शीघ्र ही मोबाइल वेटरनरी यूनिट लांच की जाएगी. इसके सुचारू क्रियान्वयन के लिए कॉल सेंटर भी स्थापित किया गया है. पशुपालकों को एक फोन कॉल के माध्यम से उनके घर द्वार के निकट दवाई एवं लैब जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कृषि आधारित प्रचार-प्रसार सामग्री का विमोचन भी किया. इस बैठक में विभिन्न कृषि गतिविधियों तथा हिमगंगा योजना पर प्रस्तुति भी दी गई. कृषि सचिव राकेश कंवर, निदेशक कृषि डॉ. राजेश कौशिक, निदेशक पशुपालन डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा, हिमफैड के प्रबंध निदेशक भूपेन्द्र अत्री और विभिन्न जिलों से आए विभागीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे.

Read Also- आप OPS दो, लेकिन बेरोजगारों और किसानों का भी ध्यान रखो, जो तंगहाली में जी रहे: जयराम ठाकुर

शिमला: कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा है कि हिमाचल में प्रदेश सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने के लिए महत्वाकांक्षी योजना 'हिम उन्नति' शुरू की है. इस योजना के तहत प्रदेश में एकीकृत एवं समग्र कृषि गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके तहत प्रदेशभर में 2603 क्लस्टर बनाए जाएंगे. वर्तमान में प्रदेशभर में 889 क्लस्टर चिन्हित किए गए हैं. प्रथम चरण में इस वर्ष 286 क्लस्टर में कार्य शुरू किया जाएगा.

कृषि विभाग व पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए चंद्र कुमार ने कहा कि कृषि एवं अन्य संबद्ध क्षेत्रों से जुड़े लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से एकीकृत कार्य योजना बनाकर कार्य करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उन्होंने कृषि में प्रौद्योगिकी का उपयोग सुनिश्चित करने पर भी विशेष बल दिया. उन्होंने अधिकारियों को 'चलो गांव की ओर' नीति को अपनाने और फील्ड में जाकर किसानों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए कहा.

कृषि मंत्री ने पोषक अनाज के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने विभिन्न घटकों को शामिल करते हुए विस्तृत कार्य योजना तैयार की है. इसके तहत परंपरागत कृषि विकास योजना, भारतीय प्राकृतिक किसान पद्धति व राष्ट्रीय सतत खेती मिशन के तहत संगठित किसान समूहों को इस योजना में शामिल किया जाएगा. राज्य में पोषक अनाज उगाने के लिए तकनीक का उपयोग कर लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा और उनके उत्पादों को बेहतर बाज़ार उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जलवायु अनुकूल पोषक अनाजों की ज़िलेवार पहचान कर इनका स्थानीय और वैज्ञानिक डाटाबेस भी तैयार किया जाएगा.

हिमाचल में बड़ी संख्या में किसान कर रहे हैं सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती: चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में किसान सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती पद्धति अपना रहे हैं. हिमाचल इस खेती में अन्य राज्यों के समक्ष आदर्श के रूप में उभरा है. वर्तमान में प्रदेश के लगभग 02 लाख किसानों के लिए 6693 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाए जा चुके हैं.

वर्तमान में प्रदेश के 165221 किसान सफलतापूर्वक प्राकृतिक खेती कर रहे हैं और प्रदेश की 3611 पंचायतों में इस पद्धति के माध्यम से खेती की जा रही है. कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की आय में वृद्धि करने में संबद्ध क्षेत्र विशेष भूमिका निभाते हैं. प्रदेश सरकार पशुपालकों के पशुओं की देखरेख के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है. इस दिशा में शीघ्र ही मोबाइल वेटरनरी यूनिट लांच की जाएगी. इसके सुचारू क्रियान्वयन के लिए कॉल सेंटर भी स्थापित किया गया है. पशुपालकों को एक फोन कॉल के माध्यम से उनके घर द्वार के निकट दवाई एवं लैब जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कृषि आधारित प्रचार-प्रसार सामग्री का विमोचन भी किया. इस बैठक में विभिन्न कृषि गतिविधियों तथा हिमगंगा योजना पर प्रस्तुति भी दी गई. कृषि सचिव राकेश कंवर, निदेशक कृषि डॉ. राजेश कौशिक, निदेशक पशुपालन डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा, हिमफैड के प्रबंध निदेशक भूपेन्द्र अत्री और विभिन्न जिलों से आए विभागीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे.

Read Also- आप OPS दो, लेकिन बेरोजगारों और किसानों का भी ध्यान रखो, जो तंगहाली में जी रहे: जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.