शिमला: कोरोना संक्रमण में जारी लॉकडाउन के बीच हिमाचल में व्यवस्थाओं को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच घमासान जारी है. ईटीवी भारत ने इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री से खास बातचीत की.
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के जयराम सरकार की तारीफ करने पर पूछे गए सवाल पर अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री खुद एक संस्थान हैं. वह प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनका अपना एक अलग नजरिया है, जिसके तहत वह अपनी बात रखते हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वह इस पर कोई टि्प्पणी नहीं करना चाहते. कांग्रेस प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभा रही है. विपक्ष का काम सरकार की कमियों को उजागर करना है. हिमाचल में कांग्रेस पार्टी अपना काम कर रही है. ऐसे में बीजेपी से नजदीकियों को लेकर कोई सवाल नहीं उठता. उन्होंने कहा लोकतंत्र में सत्ता पक्ष का अपना काम है. वहीं, विपोक्ष की अपनी एक अलग भूमिका है. कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाते हुए प्रदेश की जनता की समस्याओं को आगे भी सरकार के समक्ष रखती रहेगी.