ETV Bharat / state

घर बैठे मिलेगा सरकारी स्कूलों में एडमिशन, शिक्षा विभाग ने शुरू की ऑनलाइन प्रक्रिया - education department news

प्रदेश शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में11वीं और12वीं कक्षा में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस दौरान जो भी बच्चे 11वीं और12वीं कक्षा में प्रवेश लेना चाहते हैं, वह घर बैठे ही ऑनलाइन प्रक्रिया से दाखिला ले सकते हैं.

Admission process started in government schools
शिक्षा विभाग
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 10:43 AM IST

शिमला: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हजारों छात्र-छात्राओं को 11वीं और12वीं कक्षा में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल में दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस दौरान जो भी बच्चे 11वीं और12वीं कक्षा में प्रवेश लेना चाहते हैं, वह घर बैठे ही ऑनलाइन प्रक्रिया से दाखिला ले सकते हैं. शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला उपायुक्तों को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि दाखिले की इस प्रकिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.

शिक्षा विभाग की ओर से 11वीं और 12वीं कक्षा में दाखिले की अंतिम तिथि 10 जुलाई तय की गई है. इस तय समय सीमा के अंदर ही छात्रों को प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. ऑनलाइन एडमिशन के साथ ही छात्र- छात्राओं को ऑफलाइन आवेदन करने की सुविधा भी दी गई है. जिन स्कूलों में ऑनलाइन दाखिले की सुविधा नहीं है, वहां पर अभिभावक स्कूल में ही अपने बच्चों का दाखिला करवा सकते हैं.

बता दें कि जो छात्र-छात्राएं दसवीं कक्षा की परीक्षा परिणाम में अनुत्तीर्ण रहे हैं, वह भी दसवीं कक्षा में अपना दाखिला 10 जुलाई तक करवा सकते हैं. वहीं, जिन बच्चों की12वीं कक्षा में एनरोलमेंट नहीं की गई है, उनकी एनरोलमेंट में 10 जुलाई तक स्कूलों की ओर से पूरी की जाएगी.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से हाल ही में दसवीं और बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है. ऐसे में अब शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में 11वीं और 12वीं कक्षा में छात्रों के दाखिले की प्रक्रिया को पूरा करने के आदेश जारी किए गए हैं. विभाग के इस निर्णय से जल्द ही एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: 444 व्यक्तियों को विदेश से हिमाचल प्रदेश लाया गया, वंदे भारत मिशन के तहत 39 देशों से हुई वापसी

शिमला: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हजारों छात्र-छात्राओं को 11वीं और12वीं कक्षा में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल में दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस दौरान जो भी बच्चे 11वीं और12वीं कक्षा में प्रवेश लेना चाहते हैं, वह घर बैठे ही ऑनलाइन प्रक्रिया से दाखिला ले सकते हैं. शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला उपायुक्तों को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि दाखिले की इस प्रकिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.

शिक्षा विभाग की ओर से 11वीं और 12वीं कक्षा में दाखिले की अंतिम तिथि 10 जुलाई तय की गई है. इस तय समय सीमा के अंदर ही छात्रों को प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. ऑनलाइन एडमिशन के साथ ही छात्र- छात्राओं को ऑफलाइन आवेदन करने की सुविधा भी दी गई है. जिन स्कूलों में ऑनलाइन दाखिले की सुविधा नहीं है, वहां पर अभिभावक स्कूल में ही अपने बच्चों का दाखिला करवा सकते हैं.

बता दें कि जो छात्र-छात्राएं दसवीं कक्षा की परीक्षा परिणाम में अनुत्तीर्ण रहे हैं, वह भी दसवीं कक्षा में अपना दाखिला 10 जुलाई तक करवा सकते हैं. वहीं, जिन बच्चों की12वीं कक्षा में एनरोलमेंट नहीं की गई है, उनकी एनरोलमेंट में 10 जुलाई तक स्कूलों की ओर से पूरी की जाएगी.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से हाल ही में दसवीं और बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है. ऐसे में अब शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में 11वीं और 12वीं कक्षा में छात्रों के दाखिले की प्रक्रिया को पूरा करने के आदेश जारी किए गए हैं. विभाग के इस निर्णय से जल्द ही एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: 444 व्यक्तियों को विदेश से हिमाचल प्रदेश लाया गया, वंदे भारत मिशन के तहत 39 देशों से हुई वापसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.