शिमला: कोरोना वायरस के कहर के चलते जयराम सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने कार्यालयों में भीड़ कम करने के लिए तृतीय व चतुर्थश्रेणी के कर्मचारियों की हाजिरी 50 फीसदी तक कम करने के आदेश जारी किए हैं. बाकि पचास फीसदी कर्मचारी वैकल्पिक दिन कार्यालय में आएंगे.
अतिरिक्त मुख्य सचिव कार्मिक आरडी धीमान ने सचिवालय में ने कहा कि पचास फीसद कर्मचारी वैकल्पिक दिन को आएंगे. जिस दिन पचास फीसद कर्मचारी कार्यालय नहीं जाएंगे वह घर से काम करेंगे. 50 फीसदी कर्मचारी दो ग्रुपों में रोस्टर के अनुसार कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे.
इसके अलावा कर्मचारियों के कार्यालय में पहुंचने व कार्यालय से छुट्टी करने के समय भी बदलाव किया गया गया है. इनमें से कर्मचारियों का एक समूह सुबह दस बजे कार्यालय पहुंचेगा व पांच बजे छुटटी करेगा जबकि दूसरा समूह सुबह साढ़े दस बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक काम करेगा.
धीमान ने इस बारे में अधिसूचना भी जारी की व कहा कि ये आदेश अनिवार्य व आपात सेवाओं से जुड़े विभागों के फील्ड स्टाफ पर लागू नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें: SDM ने ठियोग बाजार का किया औचक निरीक्षण, लोगों को दी दूरी बनाए रखने की सलाह