शिमला: विवादों में रही पटवारी भर्ती की लिखित परीक्षा का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है. हाल ही में हिमाचल प्रदेश में राजस्व विभाग में पटवारी के 1194 पदों पर भर्ती को लेकर लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा को देने से वंचित रहे कुछ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. अदालत ने इस मामले की सुनवाई 27 नवंबर को तय की है.
हिमाचल प्रदेश में कुल 12 जिले हैं और इनमें से जिला लाहौल-स्पीति को छोड़कर अन्य सभी 11 जिलों में पटवारियों के पद भरे जाएंगे. राजस्व विभाग में मोहाल के तहत 932 और सेटलमेंट में पटवारी के 262 पद भरे जाने हैं. हिमाचल में जिला बिलासपुर में 31, चंबा में 68, हमीरपुर में 80, कांगड़ा 220, किन्नौर 19, कुल्लू में 42, मंडी 174, शिमला में 115 सिरमौर में 52 सोलन में 63, ऊना में 69 पटवारियों के पद भरे जाएंगे। कांगड़ा मंडल में 143 और शिमला मंडल में 119 पटवारियों के भरे जाने हैं. कुल 1194 पदों के लिए इस भर्ती परीक्षा में 3 लाख से अधिक आवेदन आए हैं.