शिमला: प्रदेश में कोरोना महामारी जानलेवा साबित हो रही है. हर रोज कोरोना से प्रदेश में लोगों की जान जा रही है. गुरुवार देर रात आईजीएमसी में कोरोना संक्रमित 3 लोगों की मौत हुई.
पहली मौत न्यू शिमला की 42 साल की महिला की हुई जो निमोनिया के कारण आईजीएमसी में 8 सितंबर को भर्ती हुए थी. जांच के बाद महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव निकली थी. महिला ने 17 सितंबर को देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
दूसरी मौत नाहन की 61 वर्षीय महिला की हुई जो शुक्रवार सुबह इलाज के लिए अस्पताल आई थी. ये महिला भी करोना संक्रमित थी. वहीं, तीसरी मौत हमीरपुर के 64 साल के व्यक्ति की हुई, जिसे रविवार 13 सितंबर को आईजीएमसी लाया गया था. गुरुवार देर रात व्यक्ति को अचानक दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई. महामारी से हिमाचल में 99 मौतें हो चुकी हैं.
हिमाचल में कोरोना महामारी कम्यूनिटी स्प्रेड की ओर बढ़ रही है. बीते बुधवार को प्रदेश में एक दिन में 460 मामले पॉजिटीव आए थे. वहीं रोजाना संक्रमितों की संख्या 200 से पार हो रही है. लोगों ने अगर खुद सावधानी नहीं बरती गई तो प्रदेश में कम्यूनिटी स्प्रेड होना तय है.