ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना से 91वीं मौत, 66 साल की महिला ने IGMC में तोड़ा दम - हिमाचल में कोरोना के मामले

बुधवार देर रात बिलासपुर के बरमाणा की 66 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई. महिला आईजीएमसी के आईसोलेशन वॉर्ड में भर्ती थी.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 10:01 AM IST

शिमला: प्रदेश में कोरोना महामारी से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. ताजा मामले में बुधवार देर रात बिलासपुर के बरमाणा की 66 वर्षीय महिला की मौत हो गई.

महिला कोरोना संक्रमित थी और आईजीएमसी के आईसोलेशन वॉर्ड में दाखिल थी. बुधवार देर रात महिला की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गयी. कोरोना से प्रदेश में अब तक 91 मौत हो गई हैं. गौरतलब है कि बुधवार को शिमला में 51 नए कोरोना के मामले आने से हड़कंप मच गया है.

आईजीएमसी के इमरजेंसी वॉर्ड में एक नर्स के पॉजिटिव आने से अस्पताल में बाकी स्टाफ में भी डर का माहौल है. नर्स के संपर्क में आए अन्य लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

वहीं, आईजीएमसी के रेडियोलोजी विभाग में दो मरीज, सर्जरी वॉर्ड में एक और रेडियोथैरेपी में एक पेशेंट कोरोना पॉजिटिव आया है. इसमें शहर के 20 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नए मरीजों में मिलिट्री हॉस्पिटल जतोग के दो, रोहड़ू के चार, आईजीएमसी फ्लू ओपीडी के दो, कुफ्टाधार के दो, संजौली, बीसीएस, ठियोग और मलयाना के एक-एक, विकास नगर के पांच, खलीनी के तीन कसुम्पटी के दो, मशोबरा के एक, ननखड़ी का एक, जुब्बल कोटखाई के नौ, टिक्कर के 4, रामपुर के 5, झंडुता, सुंदरनगर और कुल्लू का एक-एक मरीज है. सीएमओे शिमला डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने इसकी पुष्टि की है.

शिमला: प्रदेश में कोरोना महामारी से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. ताजा मामले में बुधवार देर रात बिलासपुर के बरमाणा की 66 वर्षीय महिला की मौत हो गई.

महिला कोरोना संक्रमित थी और आईजीएमसी के आईसोलेशन वॉर्ड में दाखिल थी. बुधवार देर रात महिला की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गयी. कोरोना से प्रदेश में अब तक 91 मौत हो गई हैं. गौरतलब है कि बुधवार को शिमला में 51 नए कोरोना के मामले आने से हड़कंप मच गया है.

आईजीएमसी के इमरजेंसी वॉर्ड में एक नर्स के पॉजिटिव आने से अस्पताल में बाकी स्टाफ में भी डर का माहौल है. नर्स के संपर्क में आए अन्य लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

वहीं, आईजीएमसी के रेडियोलोजी विभाग में दो मरीज, सर्जरी वॉर्ड में एक और रेडियोथैरेपी में एक पेशेंट कोरोना पॉजिटिव आया है. इसमें शहर के 20 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नए मरीजों में मिलिट्री हॉस्पिटल जतोग के दो, रोहड़ू के चार, आईजीएमसी फ्लू ओपीडी के दो, कुफ्टाधार के दो, संजौली, बीसीएस, ठियोग और मलयाना के एक-एक, विकास नगर के पांच, खलीनी के तीन कसुम्पटी के दो, मशोबरा के एक, ननखड़ी का एक, जुब्बल कोटखाई के नौ, टिक्कर के 4, रामपुर के 5, झंडुता, सुंदरनगर और कुल्लू का एक-एक मरीज है. सीएमओे शिमला डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने इसकी पुष्टि की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.