ETV Bharat / state

खेतों में मिला 90 साल की बुजुर्ग महिला का शव, पिछले एक सप्ताह से थी लापता

मेहंदी देवी पिछले एक सप्ताह से घर से लापता थी. हैरानी की बात ये है कि स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर मेहंदी देवी की तलाश में घर के आसपास लगते खेतों, झाडि़यों, ढांक और गिरि नदी के साथ लगते क्षेत्रों का चप्पा चप्पा छान मारा था, लेकिन कहीं भी लापता बुजुर्ग का सुराग नहीं मिला था.

90 years missing old lady body found in field
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 8:00 PM IST

शिमला: पिछले एक सप्ताह से लापता चल रही 90 साल की बुजुर्ग महिला का शव घर के पास खेतों से मिला है. जुन्गा की पीरन पंचायत के ट्राहाई गांव की वृद्ध महिला मेहंदी का शुक्रवार पिछले एक सप्ताह से लापता चल रही थी. महिला के शव को जंगली जानवरों ने नोचा दिया था.

शव मिलने की सूचना मिलते ही एडीशनल एसपी शिमला परबीर ठाकुर पुलिस टीम और डॉग स्कवॉयड के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया था. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने आईजीएमसी में महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है.

बता दें मृतक मेहंदी देवी पिछले एक सप्ताह से घर से लापता थी. हैरानी की बात ये है कि स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर मेहंदी देवी की तलाश में घर के आसपास लगते खेतों, झाडि़यों, ढांक और गिरि नदी के साथ लगते क्षेत्रों का चप्पा चप्पा छान मारा था, लेकिन कहीं भी लापता बुजुर्ग का सुराग नहीं मिला था. शुक्रवार को अचानक महेंदी देवी का शव मिलने से सनसनी फैल गई. लोग मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी कर रहे हैं.

शिमला: पिछले एक सप्ताह से लापता चल रही 90 साल की बुजुर्ग महिला का शव घर के पास खेतों से मिला है. जुन्गा की पीरन पंचायत के ट्राहाई गांव की वृद्ध महिला मेहंदी का शुक्रवार पिछले एक सप्ताह से लापता चल रही थी. महिला के शव को जंगली जानवरों ने नोचा दिया था.

शव मिलने की सूचना मिलते ही एडीशनल एसपी शिमला परबीर ठाकुर पुलिस टीम और डॉग स्कवॉयड के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया था. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने आईजीएमसी में महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है.

बता दें मृतक मेहंदी देवी पिछले एक सप्ताह से घर से लापता थी. हैरानी की बात ये है कि स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर मेहंदी देवी की तलाश में घर के आसपास लगते खेतों, झाडि़यों, ढांक और गिरि नदी के साथ लगते क्षेत्रों का चप्पा चप्पा छान मारा था, लेकिन कहीं भी लापता बुजुर्ग का सुराग नहीं मिला था. शुक्रवार को अचानक महेंदी देवी का शव मिलने से सनसनी फैल गई. लोग मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी कर रहे हैं.

Intro:सातवें दिन लापता बुढि़या मेंहदी का शव घर के साथ खेत में मिला
पोस्टमार्टम की रिर्पोट के बाद  होगी जांच-एएसपी
शिमला। 
 पीरन पंचायत के  ट्रहाई गांव से लापता का वृद्ध महिला मेंहदी का शव शुक्रवार को अपने ही घर के समीप खेत में मिला जिसमें उनकी टांग का एक हिस्सा जंगली जानवरों द्वारा नोंच दिया गया था  । सूचना मिलते ही एडीशनल एसपी शिमला परबीर ठाकुर प्रातः करीब दस बजे  पुलिस टीम और डॉग स्कवायड के साथ मौके पर पहूंचे तथा  लापता मेंहदी का मृत शरीर अपने कब्जे में ले लिया था । जबकि फोरेंसिक टीम दोपहर बाद पहूंची जिस कारण आगामी कार्यवाही में काफी देरी हुई । फोरंेसिक टीम द्वारा मौके के साक्ष्य एकत्रित के उपंरात पुलिस द्वारा मेंहदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी ले जाया गया । मौके पर गए एडीशनल एसपी ने बताया कि बुढि़या मेंहदी के शव के पोस्टमार्टम की रिर्पोट के बाद सभी तथ्य स्पष्ट हो जाएंगे जिसके आधार पर आगामी  कार्यवाही की जाएगी ।
। Body:बता दें कि गत छः दिनों से लगातार स्थानीय लोगों द्वारा  पुलिस के साथ मिलकर लापता मेहँदी  के घर के आसपास साथ लगे खेत, झाडि़यों, ढांक और गिरि नदी के साथ लगते क्षेत्रों का चप्पा चप्पा छान मारा था परन्तु कहीं भी लापता बुढि़या का सुराग नहीं मिला था । गौर रहे कि करीब 90 वर्षीय वृद्ध महिला मेंहदी गत 15 नवंबर की रात्रि को अपने घर से लापता हो गई थी और उसकी रजाई और कंबल कमरे के बाहर तथा लाठी और ऐनक बिस्तर पर पड़ी थी । फोरेंसिक  टीम द्वारा 18 नवंबर  मेंहदी के घर और आसपास के साक्ष्य भी एकत्रित किए गए थे।
 Conclusion:स्थानीय लोगो ने  पुलिस से आग्रह किया कि इस अनहोनी घटना की निष्पक्षता और गहनता के साथ जांच की जाए ताकि दोषी व्यक्तिय सलाखों के पीछे पहूंच सके
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.