ETV Bharat / state

8वां दिनः गलेशियर में फंसे हैं ARMY के 5 जवान, भारी बर्फबारी के चलते रुका सर्च ऑपरेशन

किन्नौर जिला में मंगलवार रात से हो रही भारी बर्फबारी जारी है.

बर्फबारी
author img

By

Published : Feb 27, 2019, 11:58 AM IST

शिमलाः किन्नौर जिला में मंगलवार रात से हो रही भारी बर्फबारी जारी है. बर्फबारी के कारण भारत-तिब्बत सीमा शिपकिला के पास नमज्ञा डोगरी में ग्लेशियर में दबे पांच जवानों के लिए जारी सर्च ऑपरेशन में भी रुकावटें हो रही हैं. आज बुधवार को बर्फबारी के चलते सर्च ऑपरेशन शुरू नहीं हो पाया है.

डीसी किन्नौर गोपाल चंद ने बताया कि क्षेत्र में भारी बर्फबारी हो रही है जिस कारण 5 जवानों की तलाश करना मुश्किल हो रहा है. भारी बर्फबारी के चलते इलाके में ठंड भी बढ़ गई है.

snowfall
बर्फबारी

बता दें की पुह उपमंडल के नमज्ञा डोगरी नामक स्थान पर बुधवार 20 फरवरी को ग्लेशियर की चपेट में 6 जवान आए थे जिन में से एक जवान को तुरंत प्रभाव से निकाल दिया गया था. लेकिन, 5 जवानों का 7 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है. तीन सौ के करीब जवानों के साथ-साथ आधुनिक उपकरण भी प्रयोग किए जा रहे हैं, जिस से जवानों का पता बर्फ के नीचे लग सके.

ग्लेशियर की चपेट में आए 5 जवानों के परिजन 7 दिनों से परेशान हैं. ऐसे में उनके घर में माहौल गमगीन बना हुआ है. वहीं खाब और नमज्ञा गांव के लोग भी अब ग्लेशियर में दबे जवानों की खोज करेंगे. गांव के लोगों का कहना है कि वो इस माहौल को भली भांति जानते हैं लेकिन फिलहाल खराब मौसम के चलते सर्च ऑपरेशन रुका हुआ है.

शिमलाः किन्नौर जिला में मंगलवार रात से हो रही भारी बर्फबारी जारी है. बर्फबारी के कारण भारत-तिब्बत सीमा शिपकिला के पास नमज्ञा डोगरी में ग्लेशियर में दबे पांच जवानों के लिए जारी सर्च ऑपरेशन में भी रुकावटें हो रही हैं. आज बुधवार को बर्फबारी के चलते सर्च ऑपरेशन शुरू नहीं हो पाया है.

डीसी किन्नौर गोपाल चंद ने बताया कि क्षेत्र में भारी बर्फबारी हो रही है जिस कारण 5 जवानों की तलाश करना मुश्किल हो रहा है. भारी बर्फबारी के चलते इलाके में ठंड भी बढ़ गई है.

snowfall
बर्फबारी

बता दें की पुह उपमंडल के नमज्ञा डोगरी नामक स्थान पर बुधवार 20 फरवरी को ग्लेशियर की चपेट में 6 जवान आए थे जिन में से एक जवान को तुरंत प्रभाव से निकाल दिया गया था. लेकिन, 5 जवानों का 7 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है. तीन सौ के करीब जवानों के साथ-साथ आधुनिक उपकरण भी प्रयोग किए जा रहे हैं, जिस से जवानों का पता बर्फ के नीचे लग सके.

ग्लेशियर की चपेट में आए 5 जवानों के परिजन 7 दिनों से परेशान हैं. ऐसे में उनके घर में माहौल गमगीन बना हुआ है. वहीं खाब और नमज्ञा गांव के लोग भी अब ग्लेशियर में दबे जवानों की खोज करेंगे. गांव के लोगों का कहना है कि वो इस माहौल को भली भांति जानते हैं लेकिन फिलहाल खराब मौसम के चलते सर्च ऑपरेशन रुका हुआ है.

किन्नौर में हो रही भारी बर्फबारी से जवानों को खोजना हो रहा मुश्किल 
रामपुर बुशहर, 27 फरवरी मीनाक्षी 

किन्नौर जिला में रात से हो रही भारी बर्फबारी के कारण भारत -तिब्बत सीमा शिपकिला के समीप नामज्ञा डोगरी में ग्लेशियर में दबे पांच जवानों की तलाश में बाधा बन गया। जिस कारण आज सर्च आपरेशन नहीं हो पा रहा है। बर्फबारी से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। ऐसे में उस स्थ्ज्ञान पर जाना मुश्कील हो रहा है। डीसी किन्नौर गोपाल चंद ने बताया कि क्षेत्र में भारी बर्फबारी हो रही है जिस कारण 5 जवानों की तलाश करना मुश्कील हो रहा है। आज क्षेत्र में बहुत ठंड बढ़ गई है। 

बता दें की पुह उपमंडल के नमज्ञा डोगरी नामक स्थान पर बुधवार 20 फरवरी को ग्लेशियर की चपेट में 6 जवान आए थे जिन में से एक जवान को तुरंत प्रभाव से निकाल दिया गया था लेकिन 5 जवानों का 7 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। उन पांच जवानों की तलाश जारी है। जिसमें 3 सौ के करीब जवानों के  साथ साथ आधुनिक उपकरण भी प्रयोग किए जा रहे है, जिस से जवानों का पता बर्फ के नीचे लग सके। 
जिनमे इलेक्ट्रॉनिक राडार डिटेक्टर , मैटल डिटैक्टर व खोजी कुत्ते का इस्तेमाल किया जा रहा है। बर्फ को करीब 5 से 6 फीट गहरा खोद कर लंबी पटटी बनाई जा रही है, ताकि इसमें खोजी कुत्ते के अलावा इलैक्ट्रॉनिक रडार के जरिए जवानों को तलाशा जा सके। लेकिन कई स्थानों पर बर्फ की परत काफी मोटी है। इस से ग्लेशियर में दबे जवानों का पता नही चल रहा है। जिसमें जे एंड के से कल 9 जवानों की  स्पैशल टीम भी आई है जो आज अपने कार्य में जुटी थी लेकिन आज भी जवानों के हाथ खाली ही है। उन्हें कोई सफलता साथ नहीं लगी है। अजा आठवें दिन अभी क्षेत्र में भारी बर्फबारी होने के कारणर्ग्च आपरेशन नहीं हा ेपा रहा है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.