शिमलाः हिमाचल प्रदेश सरकार ने एचआरटीसी के चालक और परिचालकों को वैक्सीनेशन के लिए फ्रंटलाइन वॉरियर घोषित किया है. अब तक 779 चालक-परिचालक वैक्सीन लगवा चुके हैं. एचआरटीसी शिमला ग्रामीण डिपो के 131 चालक और 97 परिचालक वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं. शिमला लोकल डिपो के 606 में से 350 चालक-परिचालकों को वैक्सीनेशन की पहली डोज लगाई जा चुकी है.
शिमला में चालक-परिचालकों का टीकाकरण
चालक-परिचालकों के टीकाकरण के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं. टीकाकरण शिविर के दौरान शिमला लोकल, शिमला ग्रामीण और मंडलीय कार्यशाला तारा देवी के 189 चालक-परिचालकों को वैक्सीन लगाई गई है. तारादेवी डिपो के कुल 407 कर्मियों में से 205 कर्मियों का टीकाकरण हो चुका है.
फ्रंटलाइन वॉरियर
कोरोना की पहली लहर के समय से ही चालक-परिचालक लगातार फ्रंटलाइन पर काम कर रहे थे. संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच भी प्रदेश में बस सेवा जारी रही. चालक-परिचालकों ने संक्रमण के खतरे के बीच अपनी सेवाएं जारी रखी. प्रदेश सरकार ने खतरे को देखते हुए चालकों और परिचालकों को वैक्सीन के लिए फ्रंटलाइन वॉरियर घोषित किया है. इसके बाद प्रदेश भर में चालक-परिचालकों का वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर का दिल्ली दौरा टला