ETV Bharat / state

PM मोदी के ड्रीम प्रोग्राम का लाभ लेने के प्रयास में हिमाचल, जयराम सरकार ने भेजी 60 करोड़ की डीपीआर - कुल्लू

इन प्रोजेक्ट्स में मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम, एस्ट्रोटर्फ आदि शामिल हैं. केंद्र सरकार खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत देश भर में स्पोट्र्स इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए खुले हाथ से पैसा दे रही है. हिमाचल सरकार भी राज्य में खेल ढांचे का विस्तार करने के लिए इस योजना का लाभ उठाना चाहती है.

author img

By

Published : Feb 20, 2019, 12:01 AM IST

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोग्राम खेलो इंडिया का लाभ लेने के लिए हिमाचल सरकार ने प्रयास शुरू किए हैं. हिमाचल में युवाओं के बीच खेल गतिविधियों के बढ़ावा देने के लिए जयराम सरकार ने विभिन्न प्रोजेक्ट्स की करीब 60 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी है. इन प्रोजेक्ट्स में मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम, एस्ट्रोटर्फ आदि शामिल हैं. केंद्र सरकार खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत देश भर में स्पोट्र्स इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए खुले हाथ से पैसा दे रही है. हिमाचल सरकार भी राज्य में खेल ढांचे का विस्तार करने के लिए इस योजना का लाभ उठाना चाहती है. युवा सेवाएं व खेल विभाग का प्रभार देख रहे मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान इस आशय की जानकारी दी थी.

cm jairam
सीएम जयराम और पीएम मोदी


गोविंद सिंह ठाकुर के अनुसार युवा सेवाएं व खेल विभाग ने मंडी जिला के सरकाघाट में मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम के लिए दस करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर भेजी है. इसके साथ ही मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम के लिए ही मंडी जिला के सुंदरनगर में 9.36 करोड़ रुपये, कांगड़ा के टांडाखोली में 10 करोड़ रुपये व सोलन में 7 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी गई है.


कुल्लू जिला के रायसन में 23 करोड़ रुपये की लागत से एक खेल परियोजना प्रस्तावित है. सिरमौर, शिमला के सरस्वतीनगर व बिलासपुर के लिए भी परियोजनाएं हैं. गोविंद सिंह के अनुसार शिमला के घटासनी में शानदार इंडोर स्टेडियम बना रहे हैं. वहां खेल विभाग के नाम 43 बीघा जमीन हो चुकी है. वहां स्टेडियम के लिए 2 करोड़ रुपये की रकम जारी कर दी गई है और टेंडर हो गया है. मंत्री गोविंद सिंह के मुताबिक जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. राज्य सरकार ने ओलंपिक, एशियन व राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की सम्मान राशि बढ़ाई है.

undefined

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोग्राम खेलो इंडिया का लाभ लेने के लिए हिमाचल सरकार ने प्रयास शुरू किए हैं. हिमाचल में युवाओं के बीच खेल गतिविधियों के बढ़ावा देने के लिए जयराम सरकार ने विभिन्न प्रोजेक्ट्स की करीब 60 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी है. इन प्रोजेक्ट्स में मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम, एस्ट्रोटर्फ आदि शामिल हैं. केंद्र सरकार खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत देश भर में स्पोट्र्स इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए खुले हाथ से पैसा दे रही है. हिमाचल सरकार भी राज्य में खेल ढांचे का विस्तार करने के लिए इस योजना का लाभ उठाना चाहती है. युवा सेवाएं व खेल विभाग का प्रभार देख रहे मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान इस आशय की जानकारी दी थी.

cm jairam
सीएम जयराम और पीएम मोदी


गोविंद सिंह ठाकुर के अनुसार युवा सेवाएं व खेल विभाग ने मंडी जिला के सरकाघाट में मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम के लिए दस करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर भेजी है. इसके साथ ही मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम के लिए ही मंडी जिला के सुंदरनगर में 9.36 करोड़ रुपये, कांगड़ा के टांडाखोली में 10 करोड़ रुपये व सोलन में 7 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी गई है.


कुल्लू जिला के रायसन में 23 करोड़ रुपये की लागत से एक खेल परियोजना प्रस्तावित है. सिरमौर, शिमला के सरस्वतीनगर व बिलासपुर के लिए भी परियोजनाएं हैं. गोविंद सिंह के अनुसार शिमला के घटासनी में शानदार इंडोर स्टेडियम बना रहे हैं. वहां खेल विभाग के नाम 43 बीघा जमीन हो चुकी है. वहां स्टेडियम के लिए 2 करोड़ रुपये की रकम जारी कर दी गई है और टेंडर हो गया है. मंत्री गोविंद सिंह के मुताबिक जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. राज्य सरकार ने ओलंपिक, एशियन व राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की सम्मान राशि बढ़ाई है.

undefined
Intro:-एक मार्च को नाहन प्रवास पर होंगे सीएम जयराम ठाकुर
-261 करोड़ से निर्मित होगा नाहन मेडिकल कॉलेज का नया भवन
- सीएम जयराम के नाहन प्रवास को लेकर हुई बैठक
- बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल भी रहे मौजूद
- बहुमंजिला पार्किंग व नेचर पार्क का भी सीएम करेंगे शिलान्यास
नाहन। लोकसभा चुनाव से पहले नाहन विधानसभा क्षेत्र को सीएम जयराम ठाकुर करोड़ों रुपए की सौगातें देंगे। 1 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने एक दिवसीय प्रवास पर नाहन पहुंच रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री करीब पौने 300 करोड रुपए के आसपास की परियोजनाओं के शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए बीजेपी नेताओं ने काम शुरू कर दिया है।


Body:दरअसल मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नाहन प्रवास को लेकर हिंदू आश्रम नाहन में एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ राजीव बिंदल ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने एक दिवसीय प्रवास पर 1 मार्च को नाहन पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 1 मार्च को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन के नए भवन की आधारशिला रखेंगे। यह भवन 261 करोड़ रुपए की राशि से निर्मित। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व उनके प्रयासों के फल स्वरुप मेडिकल कॉलेज नाहन के नए भवन के निर्माण के लिए 261 करोड़ रुपए की राशि केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है, जिससे निकट भविष्य में सिरमौर ही नहीं अपितु पड़ोसी राज्य हरियाणा व उत्तराखंड के लोगों को भी अत्यधिक एवं विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होगी।
बिंदल ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री अपने प्रवास के दौरान नाहन बस स्टैंड में करोड़ों रुपए की लागत से बनने जा रही बहुमंजिला पार्किंग की आधारशिला भी रखेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री नेशनल हाईवे-7 पर आमवाला के समीप नेचर पार्क का शिलान्यास भी करेंगे। इस पर भी करोड़ों रुपए की राशि व्यय की जाएगी।
बिंदल ने कहा कि आने वाले समय में नाहन मेडिकल कॉलेज में लोगों को आईजीएमसी शिमला और टांडा मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री का यह दौरा पूरे जिला के लिए अहम साबित होगा।


Conclusion:कुल मिलाकर लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री द्वारा नाहन विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों रुपए की सौगातें दी जाएंगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.