शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोग्राम खेलो इंडिया का लाभ लेने के लिए हिमाचल सरकार ने प्रयास शुरू किए हैं. हिमाचल में युवाओं के बीच खेल गतिविधियों के बढ़ावा देने के लिए जयराम सरकार ने विभिन्न प्रोजेक्ट्स की करीब 60 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी है. इन प्रोजेक्ट्स में मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम, एस्ट्रोटर्फ आदि शामिल हैं. केंद्र सरकार खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत देश भर में स्पोट्र्स इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए खुले हाथ से पैसा दे रही है. हिमाचल सरकार भी राज्य में खेल ढांचे का विस्तार करने के लिए इस योजना का लाभ उठाना चाहती है. युवा सेवाएं व खेल विभाग का प्रभार देख रहे मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान इस आशय की जानकारी दी थी.
गोविंद सिंह ठाकुर के अनुसार युवा सेवाएं व खेल विभाग ने मंडी जिला के सरकाघाट में मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम के लिए दस करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर भेजी है. इसके साथ ही मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम के लिए ही मंडी जिला के सुंदरनगर में 9.36 करोड़ रुपये, कांगड़ा के टांडाखोली में 10 करोड़ रुपये व सोलन में 7 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी गई है.
कुल्लू जिला के रायसन में 23 करोड़ रुपये की लागत से एक खेल परियोजना प्रस्तावित है. सिरमौर, शिमला के सरस्वतीनगर व बिलासपुर के लिए भी परियोजनाएं हैं. गोविंद सिंह के अनुसार शिमला के घटासनी में शानदार इंडोर स्टेडियम बना रहे हैं. वहां खेल विभाग के नाम 43 बीघा जमीन हो चुकी है. वहां स्टेडियम के लिए 2 करोड़ रुपये की रकम जारी कर दी गई है और टेंडर हो गया है. मंत्री गोविंद सिंह के मुताबिक जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. राज्य सरकार ने ओलंपिक, एशियन व राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की सम्मान राशि बढ़ाई है.