ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे टीजीटी के 52 पद, बैचवाइज भर्ती में 1999 का चल रहा बैच - himachal pradesh news

हिमाचल प्रदेश में टीजीटी के 52 पद भरे जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. भर्ती बैचवाइज होनी है और अभी 1999 का बैच चल रहा है. ऐसे में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक यानी टीजीटी के लिए 1999 बैच वालों को मौका मिला है. देखना ये होगा कि इस बैच के अध्यापक उपलब्ध भी होंगे या नहीं. (TGT posts will be filled in Himachal) (Himachal education department)

TGT posts will be filled in Himachal education department
TGT posts will be filled in Himachal education department
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 10:48 PM IST

Updated : Feb 23, 2023, 2:50 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में टीजीटी के 52 पद भरे जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. हालांकि किसी भी विभाग में पदों को भरे जाने की सूचना राहत लेकर आती है, लेकिन यहां मामला दिलचस्प है. ये मामला इसलिए दिलचस्प हो गया है कि भर्ती बैचवाइज होनी है और अभी 1999 का बैच चल रहा है. ऐसे में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक यानी टीजीटी के लिए 1999 बैच वालों को मौका मिला है. इतनी देर बार बैचवाइज भर्ती से कई दुविधाएं भी पैदा हो सकती हैं. खैर, राज्य में टीजीटी कैडर के 1999 बैच वालों को अध्यापक बनने का मौका मिला है.

देखना ये होगा कि इस बैच के अध्यापक उपलब्ध भी होंगे या नहीं
देखना ये होगा कि इस बैच के अध्यापक उपलब्ध भी होंगे या नहीं

देखना ये होगा कि इस बैच के अध्यापक उपलब्ध भी होंगे या नहीं. राज्य सरकार के प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने बैचवाइज भर्ती से संबंधित पहला विज्ञापन जारी किया है. विज्ञापन के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा विभाग टीजीटी के विभिन्न वर्गों में 52 पोस्टों पर यह भर्ती करेगा. यह भर्ती इंप्लायमेंट एक्सचेंज के जरिए होगी. विज्ञापित किए गए पदों में सबसे अधिक 39 पद टीजीटी (नॉन मेडिकल) से हैं. इसके अलावा टीजीटी कला यानी आर्ट्स में सिर्फ 7 और टीजीटी मेडिकल में केवल 6 पद विज्ञापित किए गए हैं.

विज्ञापन में बैचवाइज भर्ती का शेड्यूल भी दिया गया है. उस शैड्यूल के अनुसार अभी टीजीटी नॉन मेडिकल में अनारक्षित वर्ग में मार्च 1999 का बैच चल रहा है. सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में जो बैच चल रहा है वो वर्ष 2000 का है. इसी तरह ओबीसी में अगस्त 2002 और जुलाई 2003 का बैच है. ऐसे में ये स्पष्ट है कि बैचवाइज ये नौकरी कम से कम 47 और ज्यादा से ज्यादा 52 साल के आयु वर्ग में मिलेगी. भर्ती अनुबंध आधार पर की जानी है. इस समय हिमाचल में अनुबंध से नियमित होने की सेवा अवधि दो साल है. ऐसे में चयनित उम्मीदवारों को पेंशन मिलेगी या नहीं, ये भी सवाल है. इसी कारण इतने अरसे बाद बैचवाइज भर्ती हैरान कर रही है.

विज्ञापन में इस भर्ती की शर्तों के अनुसार आवेदकों का टेट यानी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट सिर्फ हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग या स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला का होना चाहिए. इन्हें अनुबंध आधार पर महीने का 22860 रुपए वेतन मिलेगा. सिलेक्ट होने पर नियुक्ति हिमाचल में किसी भी जिला में किसी भी सब कैडर में की जा सकती है. हालांकि इस भर्ती के लिए भर्ती नियमों में कोई बदलाव नहीं है, जबकि हिमाचल से बाहर के अभ्यर्थियों को रोकने के लिए दसवीं या प्लस टू हिमाचल में ही किसी संस्थान से करने की शर्त शामिल है. बता दें कि हिमाचल में दरअसल सीधी भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 45 साल है, लेकिन यदि 45 साल की आयु से पहले रोजगार कार्यालय में किसी ने नाम दर्ज कराया है, तो बैचवाइज भर्ती में 39 साल की आयु पूरी होने के बाद भी नौकरी मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर के इस दंपति ने प्राकृतिक खेती कर बनाई अलग पहचान, दूसरों के लिए बने प्रेरणा

शिमला: हिमाचल प्रदेश में टीजीटी के 52 पद भरे जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. हालांकि किसी भी विभाग में पदों को भरे जाने की सूचना राहत लेकर आती है, लेकिन यहां मामला दिलचस्प है. ये मामला इसलिए दिलचस्प हो गया है कि भर्ती बैचवाइज होनी है और अभी 1999 का बैच चल रहा है. ऐसे में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक यानी टीजीटी के लिए 1999 बैच वालों को मौका मिला है. इतनी देर बार बैचवाइज भर्ती से कई दुविधाएं भी पैदा हो सकती हैं. खैर, राज्य में टीजीटी कैडर के 1999 बैच वालों को अध्यापक बनने का मौका मिला है.

देखना ये होगा कि इस बैच के अध्यापक उपलब्ध भी होंगे या नहीं
देखना ये होगा कि इस बैच के अध्यापक उपलब्ध भी होंगे या नहीं

देखना ये होगा कि इस बैच के अध्यापक उपलब्ध भी होंगे या नहीं. राज्य सरकार के प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने बैचवाइज भर्ती से संबंधित पहला विज्ञापन जारी किया है. विज्ञापन के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा विभाग टीजीटी के विभिन्न वर्गों में 52 पोस्टों पर यह भर्ती करेगा. यह भर्ती इंप्लायमेंट एक्सचेंज के जरिए होगी. विज्ञापित किए गए पदों में सबसे अधिक 39 पद टीजीटी (नॉन मेडिकल) से हैं. इसके अलावा टीजीटी कला यानी आर्ट्स में सिर्फ 7 और टीजीटी मेडिकल में केवल 6 पद विज्ञापित किए गए हैं.

विज्ञापन में बैचवाइज भर्ती का शेड्यूल भी दिया गया है. उस शैड्यूल के अनुसार अभी टीजीटी नॉन मेडिकल में अनारक्षित वर्ग में मार्च 1999 का बैच चल रहा है. सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में जो बैच चल रहा है वो वर्ष 2000 का है. इसी तरह ओबीसी में अगस्त 2002 और जुलाई 2003 का बैच है. ऐसे में ये स्पष्ट है कि बैचवाइज ये नौकरी कम से कम 47 और ज्यादा से ज्यादा 52 साल के आयु वर्ग में मिलेगी. भर्ती अनुबंध आधार पर की जानी है. इस समय हिमाचल में अनुबंध से नियमित होने की सेवा अवधि दो साल है. ऐसे में चयनित उम्मीदवारों को पेंशन मिलेगी या नहीं, ये भी सवाल है. इसी कारण इतने अरसे बाद बैचवाइज भर्ती हैरान कर रही है.

विज्ञापन में इस भर्ती की शर्तों के अनुसार आवेदकों का टेट यानी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट सिर्फ हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग या स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला का होना चाहिए. इन्हें अनुबंध आधार पर महीने का 22860 रुपए वेतन मिलेगा. सिलेक्ट होने पर नियुक्ति हिमाचल में किसी भी जिला में किसी भी सब कैडर में की जा सकती है. हालांकि इस भर्ती के लिए भर्ती नियमों में कोई बदलाव नहीं है, जबकि हिमाचल से बाहर के अभ्यर्थियों को रोकने के लिए दसवीं या प्लस टू हिमाचल में ही किसी संस्थान से करने की शर्त शामिल है. बता दें कि हिमाचल में दरअसल सीधी भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 45 साल है, लेकिन यदि 45 साल की आयु से पहले रोजगार कार्यालय में किसी ने नाम दर्ज कराया है, तो बैचवाइज भर्ती में 39 साल की आयु पूरी होने के बाद भी नौकरी मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर के इस दंपति ने प्राकृतिक खेती कर बनाई अलग पहचान, दूसरों के लिए बने प्रेरणा

Last Updated : Feb 23, 2023, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.