ETV Bharat / state

प्रदेश में कोरोना से 5 मौते 139 नए मामले, शिक्षा मंत्री की रिपोर्ट निगेटिव

लोग त्योहारी सीजन में नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. धनरेस व छोटी दीवाली के दिन प्रदेश में कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई है. 139 नए मामले सामने आए है. शुक्रवार को किन्नौर में 6, कुल्लू में 8, मंडी में 90 शिमला में 29 नए मामले सामने आए हैं. शिमला में भी कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौतें हुई है.

कोरोना
कोरोना
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 7:12 PM IST

शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोग त्योहारी सीजन में नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. धनरेस व छोटी दीवाली के दिन प्रदेश में कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई है. 139 नए मामले सामने आए है. प्रदेश में शुक्रवार को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित हमीरपुर व कुल्लू के दो लोगों की मौत हो गई है.

हमीरपुर के नादौन निवासी 70 वर्षीय चरण दास को गुरुवार नेरचौक मेडिकल कॉलेज लाया गया था और रात 2 बजे मौत हो गई. वहीं, कुल्लू के सुल्तानपुर निवासी 64 वर्षीय नामग्याल को भी 5 नवंबर को लाया गया था और शुक्रवार सुबह मौत हो गई. वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक जीवानंद ने मौत की पुष्टि की है. वहीं, शिमला में भी कोरोना संक्रमित लोगों की तीन मौतें हुई है.

आईजीएमसी में करसोग की रहने वाली 47 वर्षीय महिला की मौत हो गई. महिला को 12 नवंबर को आईजीएमसी लाया गया था और जहां रिपोर्ट नेगिटिव भी आई थी. महिला अन्य बीमारी से भी ग्रस्त, जिनकी शुक्रवार को मौत हो गई.

न्यू शिमला की 30 वर्षीय युवक की भी कोरोना से मौत हुई है. इसके अतिरिक्त शिमला के डीडीयू में जुब्बल की 80 वर्षीय महिला की भी कोरोना की चपेट में आने से मोत हो गई है. शुक्रवार को किन्नौर में 6, कुल्लू में 8, मंडी में 90 शिमला में 29 नए मामले सामने आए हैं.

शिक्षा मंत्री की रिपोर्ट निगेटिव

शिक्षा मंत्री गांविद सिंह ठाकुर की रिपोर्ट निगेटिव आई गई है. शिक्षा मंत्री बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद पॉजिटिव पाए गए थे. मंत्री आइसोलेट होकर घर से ही काम कर रहे थे, लेकिन कुछ दिन पहले तबीयत अधिक खराब होने के कारण उन्हें आईजीएमसी कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था. वहीं अब शिक्षा मंत्री की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है.

शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोग त्योहारी सीजन में नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. धनरेस व छोटी दीवाली के दिन प्रदेश में कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई है. 139 नए मामले सामने आए है. प्रदेश में शुक्रवार को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित हमीरपुर व कुल्लू के दो लोगों की मौत हो गई है.

हमीरपुर के नादौन निवासी 70 वर्षीय चरण दास को गुरुवार नेरचौक मेडिकल कॉलेज लाया गया था और रात 2 बजे मौत हो गई. वहीं, कुल्लू के सुल्तानपुर निवासी 64 वर्षीय नामग्याल को भी 5 नवंबर को लाया गया था और शुक्रवार सुबह मौत हो गई. वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक जीवानंद ने मौत की पुष्टि की है. वहीं, शिमला में भी कोरोना संक्रमित लोगों की तीन मौतें हुई है.

आईजीएमसी में करसोग की रहने वाली 47 वर्षीय महिला की मौत हो गई. महिला को 12 नवंबर को आईजीएमसी लाया गया था और जहां रिपोर्ट नेगिटिव भी आई थी. महिला अन्य बीमारी से भी ग्रस्त, जिनकी शुक्रवार को मौत हो गई.

न्यू शिमला की 30 वर्षीय युवक की भी कोरोना से मौत हुई है. इसके अतिरिक्त शिमला के डीडीयू में जुब्बल की 80 वर्षीय महिला की भी कोरोना की चपेट में आने से मोत हो गई है. शुक्रवार को किन्नौर में 6, कुल्लू में 8, मंडी में 90 शिमला में 29 नए मामले सामने आए हैं.

शिक्षा मंत्री की रिपोर्ट निगेटिव

शिक्षा मंत्री गांविद सिंह ठाकुर की रिपोर्ट निगेटिव आई गई है. शिक्षा मंत्री बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद पॉजिटिव पाए गए थे. मंत्री आइसोलेट होकर घर से ही काम कर रहे थे, लेकिन कुछ दिन पहले तबीयत अधिक खराब होने के कारण उन्हें आईजीएमसी कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था. वहीं अब शिक्षा मंत्री की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.