ETV Bharat / state

Shimla Shiv Temple Landslide: शिव मंदिर रेस्क्यू का चौथा दिन, आज HPU के प्रोफेसर का शव बरामद, 14 पहुंची मृतकों की संख्या

शिमला में लैंडस्लाइड के कारण मची तबाही का दौर अभी भी जारी है. शिमला शिव मंदिर लैंडस्लाइड हादसे में आज चौथे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आर्मी के जवानों के साथ रेस्क्यू की तमाम टीमें आज सुबह से लापता लोगों की तलाश में जुट गई है. बुधवार तक शिव मंदिर के आसपास मलबे से 14 शव बरामद किए गए हैं. (4th day of Rescue in Shimla Shiv Temple Landslide)

Shimla Shiv Temple Landslide
शिव मंदिर में चौथे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 9:09 AM IST

Updated : Aug 17, 2023, 11:21 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला में समर हिल के नीचे शिव मंदिर में लापता लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन चौथे दिन भी जारी है. वीरवार सुबह से ही रेस्क्यू शुरू किया गया है. जानकारी के अनुसार अभी तक रेस्क्यू टीम को कोई शव नहीं मिला है. बता दें कि बीते सोमवार को शिव मंदिर पर लैंडस्लाइड होने से कई लोग मलबे में दब गए थे. जिनकी तलाश के लिए 4 दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. अभी तक शिव मंदिर हादसे में 14 शव बरामद किए जा चुके हैं.

चौथे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: मिली जानकारी के अनुसार शिव मंदिर हादसे में आज रेस्क्यू के दौरान नाले में प्रोफेसर पीएल शर्मा का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि शव की पहचान हाथ में पहनी गई अंगूठी के जरिए की गई है. क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है. बता दें की शिव मंदिर में बुधवार देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. रात होने पर रेस्क्यू बंद कर दिया गया था. जानकारी के अनुसार बुधवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक महिला का शव, एक कटा हुआ हाथ और एक शिव मूर्ति मलबे से मिली थी.

शिमला पुलिस की अपील: वहीं, शिमला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर शिमला शिव मंदिर लैंडस्लाइड हादसे के बाद शिमला व समरहिल के आसपास के इलाके से कोई भी व्यक्ति लापता है, तो उसका नाम, पता, मोबाइल नंबर व पूरी जानकारी पुलिस के साथ साझा की जाए. इसकी जानकारी पुलिस स्टेशन बालूगंज 01772830193, पुलिस कंट्रोल रूम शिमला 01772800100 व 112 पर सूचित किया जा सकता है.

नाले में सर्च ऑपरेशन शुरू: शिव मंदिर में मलबे के नीचे दबे हुए लोगों की सर्चिंग कर रही रेस्क्यू टीम ने अब शिव मंदिर से लेकर नीचे 1 किलोमीटर तक नाले में लापता लोगों की खोजबीन शुरू कर दी है. इसमें कई रेस्क्यू टीम को कई और लापता लोगों के मिलने की आशंका है. हालांकि अभी तक शिमला में बारिश रुकी हुई है. जिसके चलते रेस्क्यू टीम को उम्मीद है कि जल्द ही सभी लापता लोगों को खोज पूरी कर ली जाएगी.

सर्च ऑपरेशन में जुटी रेस्क्यू टीम: स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे के समय मंदिर परिसर में 25 से 30 लोग मौजूद थे. ऐसे में करीब 20 से 25 लोगों के लापता होने की आशंका जाहिर की जा रही है. उनके परिजन लगातार लापता लोगों के मिलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मलबा इतना ज्यादा है कि रेस्क्यू टीम के लिए सर्च ऑपरेशन करना बहुत ज्यादा मुश्किल भरा हो रहा है. जिला प्रशासन की ओर टीम सुबह ही मौके पर पहुंच गई थी और इस काम को शुरू कर दिया था. इस सर्च ऑपरेशन में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, होमगार्ड, स्थानीय लोगों ने साथ मिलकर लापता लोगों के लिए सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Video: शिमला लैंडस्लाइड में परिवार की 3 पीढ़ियां दफ़न, 7 में से 5 शव मिले, मलबे के ढेर में जिंदगी की आस अब चमत्कार की मोहताज

शिमला: राजधानी शिमला में समर हिल के नीचे शिव मंदिर में लापता लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन चौथे दिन भी जारी है. वीरवार सुबह से ही रेस्क्यू शुरू किया गया है. जानकारी के अनुसार अभी तक रेस्क्यू टीम को कोई शव नहीं मिला है. बता दें कि बीते सोमवार को शिव मंदिर पर लैंडस्लाइड होने से कई लोग मलबे में दब गए थे. जिनकी तलाश के लिए 4 दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. अभी तक शिव मंदिर हादसे में 14 शव बरामद किए जा चुके हैं.

चौथे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: मिली जानकारी के अनुसार शिव मंदिर हादसे में आज रेस्क्यू के दौरान नाले में प्रोफेसर पीएल शर्मा का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि शव की पहचान हाथ में पहनी गई अंगूठी के जरिए की गई है. क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है. बता दें की शिव मंदिर में बुधवार देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. रात होने पर रेस्क्यू बंद कर दिया गया था. जानकारी के अनुसार बुधवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक महिला का शव, एक कटा हुआ हाथ और एक शिव मूर्ति मलबे से मिली थी.

शिमला पुलिस की अपील: वहीं, शिमला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर शिमला शिव मंदिर लैंडस्लाइड हादसे के बाद शिमला व समरहिल के आसपास के इलाके से कोई भी व्यक्ति लापता है, तो उसका नाम, पता, मोबाइल नंबर व पूरी जानकारी पुलिस के साथ साझा की जाए. इसकी जानकारी पुलिस स्टेशन बालूगंज 01772830193, पुलिस कंट्रोल रूम शिमला 01772800100 व 112 पर सूचित किया जा सकता है.

नाले में सर्च ऑपरेशन शुरू: शिव मंदिर में मलबे के नीचे दबे हुए लोगों की सर्चिंग कर रही रेस्क्यू टीम ने अब शिव मंदिर से लेकर नीचे 1 किलोमीटर तक नाले में लापता लोगों की खोजबीन शुरू कर दी है. इसमें कई रेस्क्यू टीम को कई और लापता लोगों के मिलने की आशंका है. हालांकि अभी तक शिमला में बारिश रुकी हुई है. जिसके चलते रेस्क्यू टीम को उम्मीद है कि जल्द ही सभी लापता लोगों को खोज पूरी कर ली जाएगी.

सर्च ऑपरेशन में जुटी रेस्क्यू टीम: स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे के समय मंदिर परिसर में 25 से 30 लोग मौजूद थे. ऐसे में करीब 20 से 25 लोगों के लापता होने की आशंका जाहिर की जा रही है. उनके परिजन लगातार लापता लोगों के मिलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मलबा इतना ज्यादा है कि रेस्क्यू टीम के लिए सर्च ऑपरेशन करना बहुत ज्यादा मुश्किल भरा हो रहा है. जिला प्रशासन की ओर टीम सुबह ही मौके पर पहुंच गई थी और इस काम को शुरू कर दिया था. इस सर्च ऑपरेशन में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, होमगार्ड, स्थानीय लोगों ने साथ मिलकर लापता लोगों के लिए सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Video: शिमला लैंडस्लाइड में परिवार की 3 पीढ़ियां दफ़न, 7 में से 5 शव मिले, मलबे के ढेर में जिंदगी की आस अब चमत्कार की मोहताज

Last Updated : Aug 17, 2023, 11:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.