शिमला: मुंडाघाट के प्राचीन हनुमान मंदिर में चोरी के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी की गई अष्टधातू की मूर्तियों सहित अन्य जेवर भी बरामद किए हैं.
पुलिस ने चोरी के इस मामले में अर्की, कंडाघाट, सुन्नी के चार युवकों को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से नंद गोपाल, हनुमान की मूर्ति को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मूर्तियों के कुछ हिस्सों को काटा था, जिनमें से कुछ को बरामद किया गया है. मूर्तियों की शिनाख्त मंदिर पुजारी गंगादास और मंदिर कमेटी के सदस्यों ने की है.
पुलिस ने आरोप को कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें 21 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया हैं. बताया जा रहा कि पकड़े गए आरोपियों में कुछ पहले भी चोरियों के मामलों में शामिल रहे हैं.
बता दें कि 11 सितंबर की रात को मुंडाघाट के पुराने व नए हनुमान मंदिर से हनुमान, राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती और नंद गोपाल की चार प्राचीन मूर्तियों समेत 150 साल शालीग्राम की पुरानी अष्टधातु की मूर्ति, ताबें व पीतल की चौकी, चांदी का मुकुट ( पांच तोला ) सहित अन्य जेवर चोरी कर ले गए थे. चोरी की गई मूर्तियों और जेवरात की कीमत करीब 4.5 लाख आंकी गई थी.
एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा है कि पुलिस ने चोरी के केस को सुलझा दिया है. चोरी के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. चोरी की गई मूर्तियां बरामद कर ली गई हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।