मुंबई: अजय देवगन अपनी हालिया रिलीज फिल्म सिंघम अगेन की सफलता का आनंद उठा रहे हैं. इसी बीच वे और फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी कई इंटरव्यू में साथ शामिल हो रहे हैं और कई यादगार किस्से शेयर कर रहे हैं. इसी बीच एक इंटरव्यू में अजय ने कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि उन्होंने और रोहित ने कई बार खतरनाक प्रैंक्स किए हैं जिन्हें याद करके वे अभी भी हंसते हैं. इसके साथ उनके जुबां केसरी मीम्स पर भी अजय ने रिएक्शन दिया.
अजय देवगन ने किया ये खुलासा
इंटरव्यू में एक वीडियो दिखाया गया जिसमें अजय टीम के एक व्यक्ति को परेशान कर रहे हैं. उनके प्रैंक पर सब लोग हंसते हैं. इस वीडियो पर रोहित बोलते हैं कि ये बहुत छोटा प्रैंक है हमने इससे भी बड़े बड़े प्रैंक्स किए हैं, ये कुछ भी नहीं है. इस पर अजय कहते हैं हां हमारी वजह से एक-दो तलाक भी हुए हैं. जिसके बाद रोहित बताते हैं कि एक बार प्रोडक्शन टीम के मेंबर के घर पर एक और दो बच्चे भेज दिए थे कि वो उसकी पहली पत्नी है, उस लेवल पर भी गए हैं. इसके अलावा जुबां केसरी मीम्स पर अजय ने कहा, 'कोई बात नहीं..मुझे इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता'.
रिटायरमेंट पर क्या बोले अजय-रोहित
इंटरव्यू में अजय-रोहित से पूछा गया कि जब आप 80 साल के होंगे तब आपने सोचा है कि क्या करोगे. इस पर दोनों ने कहा कि- निश्चित ही हम काम कर रहे होंगे. रोहित ने कहा, 'रिटायरमेंट का कॉन्सेप्ट ही नहीं होना चाहिए'. अजय ने कहा, 'लोग बोलते हैं कि 40-45 के होने के बाद रिटायर होना है लेकिन फिर करोगे क्या'. उन्होंने कहा- हम आखिरी दम तक काम करते रहना चाहते हैं.
अजय देवगन से डेटिंग एडवाइज लेते हैं उनके बेटे युग
इंटरव्यू में अजय से बोला गया कि अगर मैं अजय देवगन का बेटा होता तो मैं अपने पिता से बहुत डरता. इस पर अजय कहते हैं कि यार मेरा बेटा तो नहीं डरता. तब उनसे पूछा गया कि आपके बेटे की उम्र क्या है. अजय कहते हैं-14. तब इंटरव्यूअर कहता है, 'मतलब अब वो गर्लफ्रेंड वाला फेज शुरु होगा. इस पर अजय कहते हैं हां वो शुरु होगा लेकिन हम दोनों दोस्त जैसे हैं तो वो मुझसे शेयर करता है सबकुछ. मैं उसको बताता हूं कि अभी क्या करना है और क्या नहीं और वो मेरी सुनता भी है जो कि अच्छी बात है'.
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सिंघम अगेन में अजय देवगन लीड रोल में हैं. फिल्म 1 नवंबर से सिनेमाघरों में चल रही है. इसमें अजय के अलावा अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ जैसे सितारों ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.