विधानसभा की आज कार्यवाही समाप्त होने के साथ ही कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
मानसूत्र का दूसरा दिन: विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
15:46 August 20
15:24 August 20
हिमाचल विधानसभा के मॉनसून सत्र में दूसरे दिन भोजन अवकाश के बाद राज्य में बरसात से हुए नुकसान पर सदस्यों ने चर्चा में हिस्सा लिया. नियम-130 के तहत हालांकि 10 विधायकों ने चर्चा में शामिल होने के लिए ना दिया था, लेकिन ऊना प्रकरण पर हुए शोर-शराबे के बाद विपक्ष सदन से बाहर चला गया था. बाद में चर्चा में केवल तीन सदस्यों ने हिस्सा लिया. सबसे पहले बीजेपी विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने बरसात से हुई तबाही का जिक्र किया. अन्य दो विधायक भी शामिल हुए घुमारवीं से राजेंद्र गर्ग और ठियोग से माकपा विधायक राकेश सिंघा ने अपनी बात रखी.
12:42 August 20
किडनी ट्रांसप्लान्ट पर आज वक्तव्य नहीं देंगे स्वास्थ्य मंत्री. अब ये वक्तव्य कल होगा. बीजेपी विधायक इंद्र सिंह बरसात से हुए नुकसान पर नियम-130 के तहत चर्चा में हिस्सा लेंगे.
12:41 August 20
अनुच्छेद-370 पर सीएम का वक्तव्य खत्म. सीएम ने अपने वक्तव्य में कहा, ''कश्मीर भारत का अटूट हिस्सा है. पंडितों के निर्वासन दुखद था आशा है कि अब पंडित फिर से अपने मूल स्थान पर लौटेंगे. सीएम जयराम ने लद्दाख के सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल की तारीफ की. सीएम ने कहा, लद्दाख का कल्चर अलग जम्मू का अलग और कश्मीर का अलग. लद्दाख को केंद्र शासित बनना खुशी की बात है''.
12:40 August 20
अनुच्छेद-370 पर सीएम का वक्तव्य: भाजपा हमेशा से 370 के खिलाफ रही. हर घोषणा पत्र में ये पार्टी का एजेंडा था. दो निशान-दो विधान-दो प्रधान बीजेपी को कभी मंजूर नहीं था. अब 370 हटने से भारत कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है.
12:22 August 20
अनुच्छेद-370 पर सीएम का वक्तव्य. आजाद भारत का अब तक का सबसे महत्वपूर्ण फैसला. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को दी बधाई.
12:11 August 20
विपक्षी नेताओं के बाहर जाने के बाद 370 पर वक्तव्य देने लगे हैं सीएम जयराम ठाकुर.
12:05 August 20
ऊना प्रकरण पर विपक्ष का विरोध जारी. नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर गए विपक्ष के सदस्य. प्रश्नकाल खत्म हुआ.
12:02 August 20
विपक्ष वेल में आकर लगातार कर रहा नारेबाजी. शोर-शराबे के बीच जारी है प्रश्नकाल. विपक्ष सीएम जयराम के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ और विरोध में वेल में आकर नारेबाजी करने लगा.
11:58 August 20
मॉनसून सत्र के दूसरे दिन भी सदन में ऊना प्रकरण पर गतिरोध जारी है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री खड़े हुए और कहा कि कांग्रेस हर तरह के माफिया के खिलाफ है, लेकिन SP ऊना के निर्देश पर पुलिस ने जिस तरह से MLA के निजी स्टाफ को हथकड़ियां लगाई उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
विपक्ष ने SP को हटाने और सस्पेंड करने की मांग की. जवाब में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस मामले में सीआईडी के आईजी जांच करेंगे और 15 दिन में रिपोर्ट आ जाएगी. अगर एसपी दोषी हुए तो उनके खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी.
11:50 August 20
सीएम जयराम के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ विपक्ष. कांग्रेस सदस्य फिर वेल में आकर करने लगे नारेबाजी. शोर-शराबे के बीच स्पीकर ने शुरू किया प्रश्नकाल.
11:35 August 20
ऊना में विधायक सतपाल सिंह रायजादा की गाड़ी से अवैध शराब पकड़े जाने के मामले में सदन में बहस. ऊना मामले में विपक्ष एसपी को हटाने पर अड़ा. CM जयराम ने कहा कि आईजी, सीआईडी जांच करेंगे. अगर जांच में एसपी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय जांच होगी.
11:17 August 20
हिमाचल विधानसभा मॉनसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू
हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. आज सत्र का दूसरा दिन है. पहला दिन हंगामे भरा रहने के बाद आज भी सदन में हंगामा होने के आसार हैं. सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है.
15:46 August 20
विधानसभा की आज कार्यवाही समाप्त होने के साथ ही कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
15:24 August 20
हिमाचल विधानसभा के मॉनसून सत्र में दूसरे दिन भोजन अवकाश के बाद राज्य में बरसात से हुए नुकसान पर सदस्यों ने चर्चा में हिस्सा लिया. नियम-130 के तहत हालांकि 10 विधायकों ने चर्चा में शामिल होने के लिए ना दिया था, लेकिन ऊना प्रकरण पर हुए शोर-शराबे के बाद विपक्ष सदन से बाहर चला गया था. बाद में चर्चा में केवल तीन सदस्यों ने हिस्सा लिया. सबसे पहले बीजेपी विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने बरसात से हुई तबाही का जिक्र किया. अन्य दो विधायक भी शामिल हुए घुमारवीं से राजेंद्र गर्ग और ठियोग से माकपा विधायक राकेश सिंघा ने अपनी बात रखी.
12:42 August 20
किडनी ट्रांसप्लान्ट पर आज वक्तव्य नहीं देंगे स्वास्थ्य मंत्री. अब ये वक्तव्य कल होगा. बीजेपी विधायक इंद्र सिंह बरसात से हुए नुकसान पर नियम-130 के तहत चर्चा में हिस्सा लेंगे.
12:41 August 20
अनुच्छेद-370 पर सीएम का वक्तव्य खत्म. सीएम ने अपने वक्तव्य में कहा, ''कश्मीर भारत का अटूट हिस्सा है. पंडितों के निर्वासन दुखद था आशा है कि अब पंडित फिर से अपने मूल स्थान पर लौटेंगे. सीएम जयराम ने लद्दाख के सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल की तारीफ की. सीएम ने कहा, लद्दाख का कल्चर अलग जम्मू का अलग और कश्मीर का अलग. लद्दाख को केंद्र शासित बनना खुशी की बात है''.
12:40 August 20
अनुच्छेद-370 पर सीएम का वक्तव्य: भाजपा हमेशा से 370 के खिलाफ रही. हर घोषणा पत्र में ये पार्टी का एजेंडा था. दो निशान-दो विधान-दो प्रधान बीजेपी को कभी मंजूर नहीं था. अब 370 हटने से भारत कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है.
12:22 August 20
अनुच्छेद-370 पर सीएम का वक्तव्य. आजाद भारत का अब तक का सबसे महत्वपूर्ण फैसला. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को दी बधाई.
12:11 August 20
विपक्षी नेताओं के बाहर जाने के बाद 370 पर वक्तव्य देने लगे हैं सीएम जयराम ठाकुर.
12:05 August 20
ऊना प्रकरण पर विपक्ष का विरोध जारी. नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर गए विपक्ष के सदस्य. प्रश्नकाल खत्म हुआ.
12:02 August 20
विपक्ष वेल में आकर लगातार कर रहा नारेबाजी. शोर-शराबे के बीच जारी है प्रश्नकाल. विपक्ष सीएम जयराम के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ और विरोध में वेल में आकर नारेबाजी करने लगा.
11:58 August 20
मॉनसून सत्र के दूसरे दिन भी सदन में ऊना प्रकरण पर गतिरोध जारी है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री खड़े हुए और कहा कि कांग्रेस हर तरह के माफिया के खिलाफ है, लेकिन SP ऊना के निर्देश पर पुलिस ने जिस तरह से MLA के निजी स्टाफ को हथकड़ियां लगाई उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
विपक्ष ने SP को हटाने और सस्पेंड करने की मांग की. जवाब में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस मामले में सीआईडी के आईजी जांच करेंगे और 15 दिन में रिपोर्ट आ जाएगी. अगर एसपी दोषी हुए तो उनके खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी.
11:50 August 20
सीएम जयराम के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ विपक्ष. कांग्रेस सदस्य फिर वेल में आकर करने लगे नारेबाजी. शोर-शराबे के बीच स्पीकर ने शुरू किया प्रश्नकाल.
11:35 August 20
ऊना में विधायक सतपाल सिंह रायजादा की गाड़ी से अवैध शराब पकड़े जाने के मामले में सदन में बहस. ऊना मामले में विपक्ष एसपी को हटाने पर अड़ा. CM जयराम ने कहा कि आईजी, सीआईडी जांच करेंगे. अगर जांच में एसपी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय जांच होगी.
11:17 August 20
हिमाचल विधानसभा मॉनसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू
हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. आज सत्र का दूसरा दिन है. पहला दिन हंगामे भरा रहने के बाद आज भी सदन में हंगामा होने के आसार हैं. सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है.
Himachal Vidhansabha Live
Conclusion: