ETV Bharat / state

दूसरे दिन फाग मेले की धूम, शोभायात्रा के बाद देवी-देवताओं ने पदम पैलेस में किया नृत्य

दूसरे दिन फाग मेले की धूम, शोभायात्रा के बाद देवी-देवताओं ने पदम पैलेस में किया नृत्य

शोभायात्रा के बाद देवी-देवताओं ने पदम पैलेस में किया नृत्य
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 9:35 PM IST

रामपुर: ऐतिहासिक फाग मेले में देवताओं की शोभा यात्रा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहती है. मेले में शनिवार को रामपुर बाजार से शोभा यात्रा निकालने के बाद देवलू और नर्तक दल पारंपरिक वेश भूषा में देव वाद्य यंत्रों की धुनों पर पदम पैलेस में खूब थिरके.

शोभायात्रा के बाद देवी-देवताओं ने पदम पैलेस में किया नृत्य

गौर हो कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रामपुर बुशहर में हर साल बसंत आगमन की खुशी में फाग उत्सव का आयोजन किया जाता है. ये मेला रामपुर की संस्कृति में एक अलग महत्व रखता है.

fag fair
शोभायात्रा के बाद देवी-देवताओं ने पदम पैलेस में किया नृत्य

इस साल मेले की शुरुआत 22 मार्च को की गई. मेले के दुसरे दिन देवताओं की शोभा यात्रा निकाली गई. मेले के पहले दिन राजदरबार मुख्य द्वार पर नगर परिषद के पार्षदों द्वारा सभी देवी-देवताओं का विधिवत रूप से स्वागत किया गया. इसके बाद देवता परंपरा के अनुसार राज गद्दी को आशीर्वाद देते हैं. इस दौरान श्रद्धालु देवी-देवताओं से मन्नतें मांगते हैं और अपनी समस्याओं को देवता के समक्ष रखते है. इसके बाद सब नाटी में शमिल होते हैं. फाग मेला 25 मार्च तक चलेगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के आगमन होता है.

रामपुर: ऐतिहासिक फाग मेले में देवताओं की शोभा यात्रा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहती है. मेले में शनिवार को रामपुर बाजार से शोभा यात्रा निकालने के बाद देवलू और नर्तक दल पारंपरिक वेश भूषा में देव वाद्य यंत्रों की धुनों पर पदम पैलेस में खूब थिरके.

शोभायात्रा के बाद देवी-देवताओं ने पदम पैलेस में किया नृत्य

गौर हो कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रामपुर बुशहर में हर साल बसंत आगमन की खुशी में फाग उत्सव का आयोजन किया जाता है. ये मेला रामपुर की संस्कृति में एक अलग महत्व रखता है.

fag fair
शोभायात्रा के बाद देवी-देवताओं ने पदम पैलेस में किया नृत्य

इस साल मेले की शुरुआत 22 मार्च को की गई. मेले के दुसरे दिन देवताओं की शोभा यात्रा निकाली गई. मेले के पहले दिन राजदरबार मुख्य द्वार पर नगर परिषद के पार्षदों द्वारा सभी देवी-देवताओं का विधिवत रूप से स्वागत किया गया. इसके बाद देवता परंपरा के अनुसार राज गद्दी को आशीर्वाद देते हैं. इस दौरान श्रद्धालु देवी-देवताओं से मन्नतें मांगते हैं और अपनी समस्याओं को देवता के समक्ष रखते है. इसके बाद सब नाटी में शमिल होते हैं. फाग मेला 25 मार्च तक चलेगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के आगमन होता है.


फाग मेले को लेकर शोभायात्र के बाद पदम पैलस मे खुब नृत्य करते आए नजर 

रामपुर बुशहर, 23 मार्च मीनाक्षी 
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रामपुर बुशहर में हर वर्ष बसन्त आगमन की खुशी में फाग उत्सव का आयोजन किया जाता है। मेले का मुख्य आकर्षण देव नृत्य और शोभा यात्रा होती है। आज रामपुर बाजार से शोभा यात्रा निकालने के बाद मेले में देवलू और उन के साथ आए नर्तक दल पारम्परिक वेश भूषा में देव वाद्य यंत्रों की धुनों में खूब नृत्य करते हुए पदम पैलस में नजर आए।  परम्परानुसार प्रथम दिन राजदरबार मुख्य द्वार पर नगर परिषद के पार्षदों द्वारा  सभी देवी देवताओं का विधिवत रूप से स्वागत किया ।  उस के बाद देवता परम्परा के अनुसार राज गद्दी को आशीर्वाद देते है, लोग इस दौरान देवी देवताओं से मन्ते मांगते है और अपनी समस्याओं को भी सामने रखते है। इसके बाद नाटी में शमील होते है।  
बता दें कि यह मेला हर वर्ष बसंत आगमन की खुशी में मनाया जात है। यह मेला प्राचीन काल से चलता आ रहा है। इस वर्ष भी इसे खुब धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह मेला 22 मार्च से शुरू हो चुका है और 25 मार्च तक चलेगा। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.