ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना का कहर जारी, मंगलवार को संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार के पार...24 लोगों ने गंवाई जान

मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में 2,157 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 24 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अभी 15,151 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

Covid tracker himachal pradesh
फोटो.
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 10:47 PM IST

शिमलाः प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में 2,157 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 24 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अभी 15,151 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

1305 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 91 हजार 350 पर जा पहुंचा है. मंगलवार को 1305 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1,374 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 74 हजार 783 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 29 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 14,67,876 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 14,67,876 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 13,69,301 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 7,225 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले

जिलामामले
बिलासपुर82
चंबा86
हमीरपुर300
कांगड़ा631
किन्नौर13
कुल्लू103
लाहौल और स्पीती17
मंडी238
शिमला195
सिरमौर110
सोलन264
उना118
कुल2157

बता दें कि मंगलवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 631 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम किन्नौर जिले में सामने आए हैं. वहीं, सोलन जिले में सबसे अधिक 267 लोग स्वस्थ हुए हैं.

मंडी जिला में एक साथ 238 लोग संक्रमित

मंडी जिला में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार देर शाम की ताजा रिपोर्ट में जिला में 238 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिनमें 148 लोग रेट टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं तो वही 150 लोग आरटीपीसीआर टेस्ट में संक्रमित पाए गए. इसके अलावा जिला में 193 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं. जिला में आज 3 लोगों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई है.

सीएमओ मंडी ने दी जानकारी

मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम आई रिपोर्ट में जिला में 293 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिन्हें आइसोलेट कर दिया गया है. राहत की बात है कि जिला में आज 193 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. इसके साथ ही 3 लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हुई है. उन्होंने लोगों से कोरोना के लक्षण आने पर तुरंत अस्पताल का रुख करने की अपील की है.

पढ़ेंः- कोरोना संकटः संक्रमितों के लिए बिस्तरों की संख्या में इजाफा करेगी सरकार, 5 हजार तक बढ़ाए जाएंगे बेड

शिमलाः प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में 2,157 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 24 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अभी 15,151 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

1305 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 91 हजार 350 पर जा पहुंचा है. मंगलवार को 1305 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1,374 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 74 हजार 783 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 29 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 14,67,876 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 14,67,876 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 13,69,301 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 7,225 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले

जिलामामले
बिलासपुर82
चंबा86
हमीरपुर300
कांगड़ा631
किन्नौर13
कुल्लू103
लाहौल और स्पीती17
मंडी238
शिमला195
सिरमौर110
सोलन264
उना118
कुल2157

बता दें कि मंगलवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 631 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम किन्नौर जिले में सामने आए हैं. वहीं, सोलन जिले में सबसे अधिक 267 लोग स्वस्थ हुए हैं.

मंडी जिला में एक साथ 238 लोग संक्रमित

मंडी जिला में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार देर शाम की ताजा रिपोर्ट में जिला में 238 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिनमें 148 लोग रेट टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं तो वही 150 लोग आरटीपीसीआर टेस्ट में संक्रमित पाए गए. इसके अलावा जिला में 193 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं. जिला में आज 3 लोगों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई है.

सीएमओ मंडी ने दी जानकारी

मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम आई रिपोर्ट में जिला में 293 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिन्हें आइसोलेट कर दिया गया है. राहत की बात है कि जिला में आज 193 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. इसके साथ ही 3 लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हुई है. उन्होंने लोगों से कोरोना के लक्षण आने पर तुरंत अस्पताल का रुख करने की अपील की है.

पढ़ेंः- कोरोना संकटः संक्रमितों के लिए बिस्तरों की संख्या में इजाफा करेगी सरकार, 5 हजार तक बढ़ाए जाएंगे बेड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.