शिमला: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर राजधानी शिमला पहुंच चुके हैं. शिमला पहुंचने पर उनकी मुलाकात सीएम सुखविंदर सिंह और उनके सहयोगियों से हुई. अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया कि आज शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं उनकी सरकार में सहयोगियों से स्नेहिल भेंट हुई. हिमाचल प्रगति पथ पर अनवरत आगे बढ़ता रहे, विकास के नये सोपानों को छुए इस ध्येय के साथ विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई.
आज से हिमाचल में 24 घंटे हिमाचल डीडी: बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज शिमला में डीडी हिमाचल का 24 घंटे प्रसारण को लेकर पहुंचे हैं. आज अनुराग ठाकुर होटल पीटरहॉफ में इस सेवा को शुरू किया. इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सहित उनके मंत्रीमंडल के साथी भी मौजूद रहे.
भाजपा अध्यक्ष कश्यप भी रहे मौजूद: इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी मौजूद रहे उन्होंने कहा कि हिमाचल डीडी प्रदेश के लिए बड़ी सौगात साबित होगी. उन्होंने कहा कि सकेंद्र सरकार की दूरगामी सोच के चलते ऐसा हिमाचल में हो पाया है. इससे हिमाचल की जनता को गांव -गांव में लाभ मिलेगा.
अभी सिर्फ चार घंटे होता प्रसारण: जानकारी के मुताबिक हिमाचल में डीडी का प्रसारण मात्र चार घंटे होता रहा है. अब आज से यह 24 घंटे होगा. राज्य के लोग इसकी काफी समय से मांग कर रहे थे. डीडी हिमाचल का शुभारंभ 7 जून, 1995 को हुआ था.: हिमाचल डीडी का समय बढ़ने के बाद अब न्यूज बुलेटिनों की संख्या में जहां इजाफा हो जाएगा. वहीं इनकी समय सीमा को भी बढ़ाया जा सकता है. करीब 70 लाख आबादी वाले हिमाचल की हर जिले की संस्कृति और परंपराओं को दिखाने की जगह भी आसानी से मिल जाएगी. साथ ही रोजगार के अवसर भी यहां के लोगों को मिलेंगे.
अभी बस यह होता रहा प्रसारित: जानकारी के मुताबिक अभी हिमाचल डीडी में सिर्फ 3 बुलेटिन को 15-15 मिनट की जगह मिलती है. सिर्फ दिनभर में आधे घंटे का एक ही बुलेटिन शाम को 6 बजकर 30 मिनट पर प्रसारित होता है. इसके अलावा बाकी समय में दूसरे कार्यक्रमों का आयोजन का प्रसारण किया जाता है.आज से इसमें इजाफा हो जाएगा.