रामपुरः गर्मी से परेशान रामपुर वासियों के लिए वीरवार सुबह मॉनसून की पहली बारिश राहत लेकर आई. रामपुर व आसपास के क्षेत्र में सुबह से ही बारिश हो रही है. बारिश के बाद तापमान में भी भारी गिरावट दर्जा की गई है.
वहीं, इस बारिश से बागवानों व किसानों के भी भी चेहरे खिल उठे हैं, क्षेत्र में बारिश न होने से किसान और बागवान अपनी फसल की पैदावार को लेकर चिंता में थे. काफी समय से क्षेत्र में बारिश न होने से सूखे जैसे हालात पैदा हो गए थे.
इसके अलावा पेयजल स्त्रोत में भी जल स्तर घटना शुरू हो गया था. वीरवार सुबह से ही बारिश होने से हालात सामान्य हो गए हैं. इसके विपरीत रामपुर सहित समूचे प्रदेश में भू-स्खलन का खतरा भी बढ़ गया है. कई जगह सड़कों में जलभराव जैसी समस्याएं भी शुरू हो चुकी है.