ETV Bharat / state

अवकाश पर IGMC के 136 डॉक्टर, मरीजों की बढ़ी परेशानियां - shimla latest news

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में समर वेकेशन पर 136 डॉक्टरों के जाने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक तीन चरणों में डॉक्टर अवकाश पर रहेंगे, लेकिन उनकी जगह दूसरे डॉक्टर मरीजों को देखेंगे.

doctors of IGMC
समर वेकेशन IGMC के 136 डॉक्टर.
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 4:36 PM IST

शिमला: आईजीएमसी (IGMC) में सोमवार से डॉक्टरों का समर वेकेशन (summer vacation) शुरू हो गया है. डॉक्टरों के छुट्टियों (holidays) पर जाने के कारण मरीजों की परेशानियां बढ़ गई हैं. अस्पताल में मौसम में बदलाव के कारण बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं.

बता दें कि सरकार के निर्देश के बाद सोमवार से दो चरणों में 136 डॉक्टर छुट्टियों पर चले गए. वेकेशन 7 दिनों का रहेगा. पहले चरण में जाने वाले डॉक्टर 26 जुलाई से 1 अगस्त तक, जबकि दूसरा चरण 3 अगस्त से 9 अगस्त तक छुट्टियों पर रहेगा. वहीं, 2 अगस्त को सभी डॉक्टरों को आम दिनों की भांति ही काम करना होगा. कोरोना के कारण डॉक्टरों की विंटर वेकेशन (winter vacation) रद्द की गई थी. कोविड काल (covid period) में डॉक्टर लगातार मरीजों की सेवा करने में जुटे रहे.

इस दौरान काफी डॉक्टर पॉजिटिव भी हुए. रूटीन चेकअप के लिए आने वाले मरीजों को अन्य डॉक्टरों के पास जाकर इलाज करा पाएंगे. जानकारी के मुताबिक यह छुट्टियां छह महीने से ज्यादा सेवाएं दे चुके डॉक्टरों के लिए होंगी. वहीं, इस दौरान जरूरत पड़ने पर डॉक्टरों को वापस 24 घंटे के अंदर अस्पताल में अपनी सेवाएं देनी होंगी. इस संबंध में आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने (IGMC MS Dr. Janak Raj) बताया कि चिकित्सकों की समर वेकेशन 1 सप्ताह की शूरू हो गई है. 136 चिकित्सक पहले चरण में छुट्टी पर रहेंगे उसके बाद अगला बेच जाएगा. उनका कहना था कि मरीजों को परेशानी न हो इसके लिए चिकित्सकों की व्यवस्था रहेगी.

शिमला

ये भी पढ़ें :करगिल विजय दिवस: CM जयराम ने शहीदों को किया नमन, बोले- सीमा पर खड़ें हैं वीरभूमि के जवान

शिमला: आईजीएमसी (IGMC) में सोमवार से डॉक्टरों का समर वेकेशन (summer vacation) शुरू हो गया है. डॉक्टरों के छुट्टियों (holidays) पर जाने के कारण मरीजों की परेशानियां बढ़ गई हैं. अस्पताल में मौसम में बदलाव के कारण बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं.

बता दें कि सरकार के निर्देश के बाद सोमवार से दो चरणों में 136 डॉक्टर छुट्टियों पर चले गए. वेकेशन 7 दिनों का रहेगा. पहले चरण में जाने वाले डॉक्टर 26 जुलाई से 1 अगस्त तक, जबकि दूसरा चरण 3 अगस्त से 9 अगस्त तक छुट्टियों पर रहेगा. वहीं, 2 अगस्त को सभी डॉक्टरों को आम दिनों की भांति ही काम करना होगा. कोरोना के कारण डॉक्टरों की विंटर वेकेशन (winter vacation) रद्द की गई थी. कोविड काल (covid period) में डॉक्टर लगातार मरीजों की सेवा करने में जुटे रहे.

इस दौरान काफी डॉक्टर पॉजिटिव भी हुए. रूटीन चेकअप के लिए आने वाले मरीजों को अन्य डॉक्टरों के पास जाकर इलाज करा पाएंगे. जानकारी के मुताबिक यह छुट्टियां छह महीने से ज्यादा सेवाएं दे चुके डॉक्टरों के लिए होंगी. वहीं, इस दौरान जरूरत पड़ने पर डॉक्टरों को वापस 24 घंटे के अंदर अस्पताल में अपनी सेवाएं देनी होंगी. इस संबंध में आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने (IGMC MS Dr. Janak Raj) बताया कि चिकित्सकों की समर वेकेशन 1 सप्ताह की शूरू हो गई है. 136 चिकित्सक पहले चरण में छुट्टी पर रहेंगे उसके बाद अगला बेच जाएगा. उनका कहना था कि मरीजों को परेशानी न हो इसके लिए चिकित्सकों की व्यवस्था रहेगी.

शिमला

ये भी पढ़ें :करगिल विजय दिवस: CM जयराम ने शहीदों को किया नमन, बोले- सीमा पर खड़ें हैं वीरभूमि के जवान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.