शिमलाः राजधानी शिमला में आवारा कुत्तो का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. शिमला शहर के साथ अब दूर-दराज के इलाको में भी कुत्ते खतरनाक सबित हो रहे हैं. ऐसा ही मामला उपमंडल चौपाल के नेरवा में सामने आया है. जहां गुरुवार देर शाम एक कुत्ते ने बारी-बारी 13 लोगों को जख्मी कर दिया जिसमें अधिकत्तर महिलाएं व बच्चे शामिल हैं.
घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है. इनमें से 7 गंभीर रूप से घायल लोगों को उपचार के लिए आईजीएमसी रेफर किया गया है. इनमें निम्मी देवी 68, राम प्यारी 45, बिमला देवी 68, कमला देवी 35, सरवन 25, दीपांशु, पूनम शामिल है जिनका आईजीएमसी में उपचार किया गया.
गुरुवार देर रात और शुक्रवार सुबह तक एक के बाद एक कुत्ते के काटने के मामले आईजीएमसी के आपातकाल में पहुंचते रहे जिससे चिकित्सक भी हैरान रह गए. इन्हें कुत्ते ने हाथ और कुछ को पैर में बुरी तरह काटा है. आईजीएमसी शिमला के एमएस डॉ. जनक राज ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा पर BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने साधी चुप्पी, प्रतिक्रिया देने से किया इनकार