शिमलाः कोरोना महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह स्पष्ट किया कि सरकार विद्यार्थियों की सेहत को लेकर कोई जोखिम नहीं उठा सकती. ऐसे में परीक्षाओं को रद्द किया जा रहा है. सरकार की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि जो विद्यार्थी अपने आप से संतुष्ट नहीं होंगे, वह स्थिति सामान्य होने पर परीक्षाएं दे सकेंगे.
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड पर टिकी विद्यार्थियों की निगाहें
सीबीएसई की ओर से परीक्षाएं रद्द कराए जाने के बाद हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थियों की नजर प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड पर टिकी हुई है. विद्यार्थी प्रदेश शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षाओं पर होने वाले फैसले का इंतजार कर रहे हैं. यह फैसला हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में 5 जून को लिया जा सकता है.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं हो सकती हैं रद्द
केंद्रीय शिक्षा मंत्री और रक्षा मंत्री के साथ हुई राज्यों की बैठक में हिमाचल प्रदेश की शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने केंद्र की ओर से लिए जाने वाले फैसले का सहयोग करने की बात कही थी. अब ऐसे में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर बात की है, वहीं हिमाचल प्रदेश में भी स्टेट बोर्ड की परीक्षा रद्द होना लगभग तय है. हिमाचल प्रदेश भी सीबीएसई के फार्मूला पर प्रदेश बोर्ड के विद्यार्थियों को प्रमोट कर सकता है.
सीबीएसई का फार्मूला हो सकता है फॉलो
इससे पहले जब सीबीएसई ने दसवीं के विद्यार्थियों को प्रमोट किया था. तब भी प्रदेश सरकार ने सीबीएसई के फार्मूला पर ही काम किया था. ऐसे में यह लगभग तय माना जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के फार्मूला के अनुसार ही विद्यार्थियों को प्रमोट करेगा और बाद में विद्यार्थियों को अंक सुधार का मौका भी दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- राजनीतिक लाभ के लिए उल जलूल बयानबाजी कर रही कांग्रेस: सुरेश कश्यप