शिमला: प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पीएसओ समेत 13 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में 12 पुलिस जवान और एक चालक है. मंगलवार को इनके सैंपल लिए गए थे, वहीं दोपहर बाद इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई.
बता दें कि कोरोना संक्रमित पाए गए सभी लोगों को ग्रैंड होटल में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने बाद विभाग ने सभी को मशोबरा स्थित कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया है. इससे पहले भी सिक्योरिटी में एक चालक और एक सुरक्षा कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सीएम सुरक्षा में तैनात 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें मशोबरा स्थित कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है.
गौरतलब है कि शिमला में अब तक कोरोना के 2446 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 73 एक्टिव केस हैं. वहीं, 2 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 169 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
ये भी पढ़ें: दलाई लामा हमारे लिए महत्वपूर्ण, सुरक्षा में नहीं होगी कोताही: सीएम