अहमदाबाद : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले संस्करण से पहले गुजरात टाइटन्स (GT) ने भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल को अपना सहायक और बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है.
पार्थिव पटेल बने सहायक और बल्लेबाजी कोच
दिसम्बर 2022 में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पार्थिव पटेल अब कोचिंग की भूमिका में दिखेंगे. दाएं हाथ का यह पूर्व बल्लेबाज मुख्य कोच आशीष नेहरा के सहायक के साथ-साथ गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों को बल्लेबाजी के गुर सिखाता हुआ दिखाई देगा.
🚨 PARTHIV PATEL APPOINTED AS BATTING & ASSISTANT COACH OF GUJARAT TITANS IN IPL 2025...!!!! 🚨 pic.twitter.com/oES5ztzZ6Y
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 13, 2024
गुजरात टाइटन्स ने एक बयान जारी करते हुए कहा, पार्थिव पटेल को अपना नया सहायक और बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में 17 साल के शानदार करियर के साथ, पार्थिव टीम में अनुभव और ज्ञान का खजाना लेकर आए हैं.
खास अंदाज में किया पार्थिव का स्वागत
गुजरात टाइटन्स ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से अपने फैंस के लिए एक पोस्ट किया. जिसमें उसने लिखा, 'आपके गुज्जू बॉय पार्थिव पटेल गुजरात टाइटंस के हमारे सहायक और बल्लेबाजी कोच के रूप में शामिल हुए हैं'.
Aapdo Gujju chhokro Parthiv Patel joins Gujarat Titans as Assistant and Batting Coach! 🏏🤩#AavaDe | @parthiv9 pic.twitter.com/HFWvgqJR8t
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) November 13, 2024
गुजरात टाइटन्स आगामी आईपीएल सीजन की तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में बल्लेबाजी तकनीकों और रणनीतियों के बारे में पार्थिव की समझ खिलाड़ियों के कौशल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. पार्थिव, जो अपनी क्रिकेटिंग सूझबूझ और युवा प्रतिभाओं को मार्गदर्शन देने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं, कोचिंग स्टाफ को मजबूत करेंगे और खिलाड़ियों के विकास और प्रदर्शन में योगदान देंगे.
पार्थिव पटेल का आईपीएल करियर
बाएं हाथ के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है. 2008 में अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी के नाम कैश रिच लीग में 139 मैचों में कुल 2848 रन दर्ज हैं. जिसमें 13 अर्धशतक शामिल हैं.
GUJARAT TITANS POSTER FOR PARTHIV PATEL. ⭐
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 13, 2024
- The New Assistant & Batting Coach of GT...!!!! pic.twitter.com/UksvAMvr1e
गुजरात टाइटन्स का आईपीएल सफर
गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई अपने पहले आईपीएल सीजन में 2022 में खिताब पर अपना कब्जा जमाया था. इसके बाद आईपीएल 2023 में भी उसने फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां खिताबी मुकाबले में उसे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हार का सामना करना पड़ा था. फिर आईपीएल 2024 में उसका प्रदर्शन साधारण रहा और शुभमन गिल की कप्तानी में वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रहा.