ETV Bharat / state

भारी बारिश से प्रदेश में 118 सड़कें बंद, 26 अगस्त तक हिमाचल में खराब रहेगा मौसम

author img

By

Published : Aug 20, 2020, 10:12 PM IST

प्रदेश में गुरुवार को कई हिस्सों में बारिश हुई. बरसात के कारण प्रदेश भर की 118 सड़कें बंद हो गई हैं. वहीं, लोक निर्माण विभाग ने देर शाम तक 83 सड़कों को खोलने का दावा किया. मौसम विभाग के मुताबिक 26 अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा.

118 roads closed due to rain
26 अगस्त तक मौसम का पुर्वानुमान.

शिमला: गुरुवार को मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई. राजधानी शिमला में दोहपर बाद तेज बारिश हुई. जिससे किसानों को खास कर राहत मिली. बारिश न होने से फसलें सूखने की कगार पर पहुच गई थी.

वहीं, बारिश के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में लैंडस्लाइड होने से सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई हैं. प्रदेश भर में 118 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई हैं. मंडी जोन में 63, शिमला जोन में 22, कांगड़ा जोन में 20 और हमीरपुर जोन में 13 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. लोकनिर्माण विभाग ने देर शाम तक 83 सड़कों को खोल दिया गया, जबकि अन्य सड़कों पर अभी भी वाहनों की आवाजाही ठप है.

वीडियो


26 अगस्त तक मौसम रहेगा खराब

मौसम विभाग ने 26 अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हुई है. गुरुवार को शिमला, मंडी, चंबा, नहान ऊना कुल्लू में बारिश रिकॉर्ड की गई.

प्रदेश में आगामी दिनों में भी मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश होने ओर लैंडस्लाइड होने की भी संभावना है. बारिश होने से प्रदेश में तापमान में भी चार डिग्री तक कई हिस्सों में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें प्रदेश में मानसून के दौरान अभी तक 33 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई, लेकिन आगामी दिनों में प्रदेश में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

ये भी पढ़ें : शोघी में दो कारों के बीच जोरदार भिडंत, घटना में घायल 3 लोग IGMC में भर्ती

शिमला: गुरुवार को मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई. राजधानी शिमला में दोहपर बाद तेज बारिश हुई. जिससे किसानों को खास कर राहत मिली. बारिश न होने से फसलें सूखने की कगार पर पहुच गई थी.

वहीं, बारिश के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में लैंडस्लाइड होने से सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई हैं. प्रदेश भर में 118 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई हैं. मंडी जोन में 63, शिमला जोन में 22, कांगड़ा जोन में 20 और हमीरपुर जोन में 13 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. लोकनिर्माण विभाग ने देर शाम तक 83 सड़कों को खोल दिया गया, जबकि अन्य सड़कों पर अभी भी वाहनों की आवाजाही ठप है.

वीडियो


26 अगस्त तक मौसम रहेगा खराब

मौसम विभाग ने 26 अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हुई है. गुरुवार को शिमला, मंडी, चंबा, नहान ऊना कुल्लू में बारिश रिकॉर्ड की गई.

प्रदेश में आगामी दिनों में भी मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश होने ओर लैंडस्लाइड होने की भी संभावना है. बारिश होने से प्रदेश में तापमान में भी चार डिग्री तक कई हिस्सों में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें प्रदेश में मानसून के दौरान अभी तक 33 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई, लेकिन आगामी दिनों में प्रदेश में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

ये भी पढ़ें : शोघी में दो कारों के बीच जोरदार भिडंत, घटना में घायल 3 लोग IGMC में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.